सभी मृत व्यक्तियों के परिवारों को मिलेगा योजना का लाभ
देवास। ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष दिपेश कानूनगो और विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष दिग्विजयसिंह झाला के नेतृत्व 25 मई को दिए गए ज्ञापन को लेकर कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला से एक प्रतिनिधि मंडल मिला। कोरोना से मृत लोगों के परिवारों को शासन की योजना का लाभ दिलवाने को लेकर अवगत कराया। कलेक्टर ने कहा कि 1 मार्च से 30 जून तक मृत व्यक्ति के परिवार को शासन की योजना का लाभ दिया जाएगा। इस पर प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधीश को अवगत कराया कि शासन की इस योजना की जानकारी नहीं होने से लोग परेशान हो रहे है इसलिए तहसील एवं मुख्यालयों पर जिम्मेदार अधिकारियो की नियुक्ति की जाए जिससे कि लोगों को योजना की सही जानकारी प्राप्त हो सके।