डंपर चोरी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह का हुआ पर्दाफाश- भीलवाड़ा से किया डंपर जब्त, 1 आरोपी गिरफ्तार 3 फरार, 40 लाख रुपए की सामाग्री जब्त -आरोपियों ने डंपर में लगा जीपीएस काटकर फैंका, डंपर की पहचान छुपाने के लिए बदली थी नंबर प्लेट

देवास। गत दिनों भोपाल रोड़ जेतपुरा फाटा पेट्रेाल पंप के पास से डंपर चोरी हो गया था। जिस पर फरियादी ने बीएनपी थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध अपराध दर्ज कर प्रकरण को विवेचना में लिया था। पुलिस ने आरोपियों को पकडऩे के लिए 3 टीमों को गठन किया, टीम ने आसपास के साथ टोल नाकों, ढाबों पर लगे करीब 600 सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिनके आधार पर पुलिस आरोपियों तक पहुंची थी। प्रकरण में चार आरोपी थे जिनमें एक आरोपी पुलिस गिरफ्त में आ गया व तीन आरोपी फरार है। पुलिस ने आरोपी के पास से डंपर जब्त कर लिया है। आरोपी के पास से इंदौर से चोरी हुआ एक अन्य डंपर भी जब्त किया है।


गत 28 व 29 अगस्त की मध्यरात्रि को भोपाल रोड़ जेतपुरा फाटा पेट्रेाल पंप के पास से टाटा कंपनी का डंपर क्रमांक आरजे 09 जीडी 4374 चोरी हो गया था। फरियादी विजय गेहलोत ने इसकी रिपोर्ट बीएनपी थाने पर दर्ज कराई थी। बीएनपी थाना पुलिस ने डंपर को तलाशने के लिए आसपास के साथ ढाबों, होटलों, टोल नाकों सहित 600 सीसीटीवी कैमरे खंगाले जिसके आधार पर पुलिस आरोपियों तक पहुंची। आरोपी राजस्थान के भीलवाड़ा से पकड़ाए। इस संबंध में प्रकरण का खुलासा करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयवीर सिंह भदौरिया ने प्रेस वार्ता में बताया कि आरोपियों ने डंपर का जीपीएस काटकर फेंक दिया और डंपर की पहचान छुपाने के लिए नंबर प्लेट बदलकर दूसरा नंबर क्रमांक आरजे 14 जीपी 2215 की प्लेट लगा दी थी।


आरोपी रैकी कर देते थे वारदात को अंजाम
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस प्रकरण में तीन आरोपी है जिनमें गुलामुद्दीन पठान निवासी कोटा राजस्थान ने अपने साथी अरशद खान निवासी अलवर राजस्थान व उसके 2 अन्य साथियों के साथ इन्दौर तथा आसपास के क्षेत्रों से डंपर चोरी करने की योजना बनाई थी। आरोपी डंपर को चोरी कर इंदौर, पीथमपुर, मंदसौर, चित्तौडग़ढ़ होते हुए भीलवाड़ा की ओर ले गए थे। उन्होनें बताया कि आरोपी सडक़ किनारे पेट्रोल पंप व ढाबों पर खड़े ट्रक व डंपर की रैकी कर चोरी करने की वारदात करते थे। आरोपियों में गुलामुद्दीन पिता एनुद्दीन पठान उम्र 35 साल निवासी 2 बी-4 छतरपुरा तालाब विज्ञान नगर कोटा पकड़ाया है। जल्द ही बाकी बचे आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार करेगी। पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी किया हुआ डंपर जब्त किया है जिसकी अनुमानित किमत 40 लाख रुपए बताई गई है।


इनका रहा सराहनीय कार्य
बैंक नोट प्रेस थाना प्रभारी अमित सोलंकी, उनि गोपाल चौधरी, सउनि कमल सिंह ठाकुर, सउनि हितेंद्र चंद्रवंशी, प्रआर कुलदीप सिंह, रामप्रताप सिंह चौहान, दिनेश मुकाती, भरत चौधरी व सायबर सेल प्रभारी उनि पवन यादव, प्रआर सचिन चौहान, शिवप्रताप सिंह सेंगर, संजय शर्मा, आर योगेश कदम का सराहनीय योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »