भगवान केदारेश्वर का विशाल चल समारोह आज रिसातकालीन चल समारोह में शामिल होगी नयनाभिराम झांकियां…….

देवास। संस्था श्री केदारेश्वर द्वारा 150 वर्ष प्राचीन रियासतकालीन परंपरा का अनवरत पालन करते हुए इस वर्ष भी भाद्रपद माह के दूसरे सोमवार को हैबतराव मार्ग स्थित भगवान केदारेश्वर मंदिर से भगवान केदारेश्वर का चल समारोह निकाला जाएगा। चल समारोह में भगवान केदारेश्वर नगर भ्रमण पर निकलेंगे। संस्था श्री केदारेश्वर के संयोजक शिवा चौधरी ने बताया कि संस्था द्वारा विगत 45 वर्षो से रियासतकालीन चल समारोह को निकाला जाता है। इस वर्ष भी देश में खुशहाली और समृद्धि की कामना के साथ भगवान केदारेश्वर की सवारी निकाली जाएगी। इस समारोह का मुख्य आकर्षण भगवान राधाकृष्ण की झूला झूलती झांकी, बर्फ से निर्मित झांकी तथा रामसेतु व भगवान भोलेनाथ की सुसज्जित झांकियां रहेगी। इसके साथ ही करतब दिखाती भूतों की टोली तथा महिला सशक्तिकरण का प्रतीक महिला अखाड़ा भी पहली बार चल समारोह में शामिल होगा।

चल समारोह शाम 7 बजे केदारेश्वर मंदिर से प्रारंभ होगा। चल समारोह शहर के प्रमुख मार्गो से होकर पुन: केदारेश्वर मंदिर पर पहुंचकर समाप्त होगा। चल समारोह में मुख्य अतिथि विधायक श्रीमती गायत्री राजे पवार, महाराज विक्रमसिंह पवार, महापौर गीता दुर्गेश अग्रवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव खंडेलवाल, देविप्रा अध्यक्ष राजेश यादव, सभापति रवि जैन उपस्थित रहेंगे। संस्था श्री केदारेश्वर के संयोजक शिवा चौधरी, अध्यक्ष बबलू परमार्थी, रामेश्वर दायमा, पूर्व पार्षद दीपक चौधरी, गुड्डू रघुवंशी, मोनु दुबे, संदीप चौधरी, दिलीप सोनी, किशोर सोनी, माजीद मदनी, इजु भाई, भाजपा नेता हमीद शेख, शौकत हुसैन नवरंग, जाहिद घोसी, घनश्याम चौधरी, श्रीराम चौधरी, प्रदीप यादव आदि ने शहरवासियों से अधिक से अधिक संख्या में पधार कर चल समारोह को सफल बनाने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »