खादी उत्पादन कार्य का अवलोकन कर, खादी के वस्त्र निर्माण की ली जानकारी
देवास, जिले में कलेक्टर श्री चन्द्रमौली शुक्ला के मार्गदर्शन में पौधारोपण अभियान चलाया रहा है। अभियान के तहत सभी शासकीय विभागों में पौधा रोपण का कार्य किया जा रहा है। अभियान के अंतर्गत आज खादी उत्पादन केन्द्र बालगढ देवास में पौधारोपण कार्यक्रम मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री प्रकाश चौहान के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री चौहान ने वृहद पौधारोपण कार्यक्रम की शुरूआत वृक्षारोपण कर की। इस अवसर पर खादी उत्पादन केन्द्र बालगढ देवास में विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों, प्रबंधक खादी ग्रामोद्योग देवास श्री दिनेश श्रीवास, जिला पंचायत के परियोजना अर्थशास्त्री श्री अमित जयसवाल, श्री सुनील दुबे, श्री अजित परिहार तथा उपस्थित ग्रामीणो ने पौधारोपण किया तथा जिलेवासियों को अधिक से अधिक पेड लगाकर पर्यावरण बचाने का संदेश दिया।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री चौहान ने इस अवसर पर खादी उत्पादन कार्य का अवलोकन किया। उन्होंने कार्य कर रही महिला कत्तीन बुनकरो से चर्चा की तथा खादी के वस्त्र का निर्माण किस तरह किया जाता है उसकी जानकारी ली।