देवास। नागदा में स्तिथ प्राचीन गणेश मंदिर में 8-9 जून की दरमियानी रात अज्ञात चोर ने मंदिर की दान पेटी पर हाथ साफ कर दिया। चोर की पूरी करतूत मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।सूचना मिलने पर औद्योगिक थाना पुलिस मौके पर पहुंची। बताया जा रहा है चोर ने मंदिर की दान पेटी से रुपये चुराए है। जानकारी के अनुसार नागदा स्थित प्राचीन गणेश मंदिर में 8-9 जून की दरमियानी रात चोर ने धावा बोला और दान पेटी से नकदी रुपए चोरी करके एक थैली में भरकर भाग गया। दान पेटी अप्रैल महीने में खुली नहीं थी। जिसके बात लॉकडाउन लग गया था। दान पेटी 3 महीने में एक बार खोली जाती है। लॉकडाउन लगने के बाद मंदिर में श्रद्धालुओं का आना प्रतिबंधित था।हाल ही में मंदिर खुला है और अब श्रद्धालु मंदिर में पहुंच रहे हैं।संभावना जताई जा रही है कि दान पेटी में राशि अधिक नहीं होगी।दान पेटी का एक तरफ से ताला तोड़ा और चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर की पूरी करतूत मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई जिसमें साफ नजर आ रहा है कि चोर ने किस तरह चोरी की वारदात को अंजाम दिया है।फिलहाल औद्योगिकथाना पुलिस ने कोई रिपोर्ट दर्ज नही की है।मंदिर में हुई चोरी से पुलिस की रात्रिकालीन गश्त पर सवाल उठे थे। लोगों का कहना है कि जब भगवान की सुरक्षा पुलिस नही कर पा रही है तो फिर इंसान कैसे पुलिस के भरोसे रहे। अब लोगों को भगवान के भरोसे ही रहना पड़ेगा। गौरतलब है कि वर्ष 2020 में भी फरवरी माह में मंदिर में इसी तरह चोरों ने दान पेटी का ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था।