इंदौर -हाल ही में इंदौर शहर में लूट की दो सनसनीखेज वारदातें हुई थी जिसमें एक में 8 जुलाई 2020 को अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र अंतर्गत उषा नगर में लुटेरों ने घर की महिलाओं को बंधक बनाकर सोने चांदी के जेवरात लूट लिए थे और दूसरी घटना में दिनांक 10 जुलाई 2020 को दोपहर के समय परदेशीपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक्सिस बैंक में चार हथियारबंद बदमाशों ने बैंक कर्मियों को गन प्वाइंट पर लेकर ₹535000 की लूट की घटना को अंजाम दिया था।
दोनों ही घटनाएं अत्यंत संवेदनशील थी जिस को चुनौती के रूप में स्वीकार करते हुए आईजी इंदौर जोन श्री विवेक शर्मा एवं डीआईजी इंदौर(शहर) श्री हरिनारायण चारी मिश्र खुद मैदान में उतरे तथा विवेचना त्वरित गति से एवं व्यावसायिक तरीके से हो यह सुनिश्चित करने हेतु थाना एवं क्राइम ब्रांच की 50 से अधिक टीमों का विभिन्न कार्यों हेतु गठन किया।
इस तरह की घटनाएं कारित करने वाले पुराने रिकॉर्ड वाले गुंडे बदमाशों की व्यापक चेकिंग की गई एवं उनसे पूछताछ की गई सैकड़ों सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए और फील्ड स्टाफ की मदद के लिए टेक्निकल टीम को भी इस कार्य में लगाया गया ।
पुलिस द्वारा पिछले 3 दिनों से किए जा रहे अथक प्रयास अंततः सफल हुए और पुलिस ने आज दोनों घटनाओं में संलिप्त गिरोह का पर्दाफाश करने में सफलता हासिल की.!