युवक ने सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी तलवार के साथ फोटो…….

देवास। सोशल मीडिया पर एक युवक ने विगत दिनों हथियार लहराते हुए एक फोटो शेयर किया था। जिसके बाद उक्त फोटो वायरल होता रहा। सिविल लाइन थाना पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए युवक जिसका हथियार लेकर फोटो वायरल हुआ था उस युवक को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है।


विगत दिनों सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हुआ था जिसमें एक युवक जिसके हाथ में हथियार था उसका प्रदर्शन कर रहा था। साथ ही एक शायरी लिखी थी शोर मत कर अभी गमों की रात है, धज्जियां उड़ा देंगे बस कुछ दिनों की बात है….उक्त वायरल हुए फोटो के बाद पुलिस द्वारा टीम गठित की गई और युवक को तलाश किया गया तो उक्त युवक उज्जैन रोड़ स्थित पावर हाउस सिंगावदा के समीप से पकड़ में आया। युवक के हाथ में काली हॉकी जैसा हथियार था जिसे खोल कर देखा गया तो वह लोहे की तेज धारदार गुप्ती निकली। यह वही हथियार था जो विगत दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जब पुलिस ने युवक से पूछताछ की तो उसने अपना नाम उमेश पिता मांगीलाल अहिरवार उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम पावर हाउस सिगांवदा बताया। उसके बाद सिविल लाईन थाना पुलिस ने आरोपी युवक को मय हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 25 आर्म्स एक्ट के तकह प्रकरण दर्ज करके आरोपी को जेल भेज दिया।


इनका रहा सराहनीय कार्य
उक्त कार्य में सिविल लाईन थाना प्रभारी संजय सिंह, सउनि पीसी राजोरिया, प्रधान आरक्षक विनोद जायसवाल, आरक्षक राहुल चौहान, राहुल राणा की सराहनीय भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक ने टीम को पुरूस्कृत करने की घोषणा की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »