देवास। एक युवक ने सोमवार दोपहर में अपने घर पर फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंची जहां उन्होनें मृतक को फंदे से उतारा और शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेजा कल मंगलवार को मृतक का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। मामले को लेकर सिविल लाइन थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को जांच में लिया है। पुलिस को मृतक के पास से एक सोसाइट नोट भी मिला है, जिसकी पुलिस जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार सोमवार दोपहर में जयकुमार पिता घनश्याम प्रजापति उम्र 45 वर्ष निवासी एलआईजी विजय नगर ने अज्ञात कारणों से फांसी लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर सिविल लाइन थाना पुलिस पहुंची और मृतक को फंदे से उतारकर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेजा। मृतक के पिता घनश्याम प्रजापति ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही वे उनके लडक़े के घर पहुंचे जहां दरवाजा अंदर से बंद था। मकान के नीचे कुछ मजदूर कार्य कर रहे थे उन्होनें दरवाजा तोड़ा अंदर देखा तो उनका लडक़ा फांसी पर लटका दिखा था। उन्होनें घटना की जानकारी पुलिस को दी थी। उन्होनें बताया कि उनके लडक़े ने गत 6 माह पूर्व ही विजय नगर में एक दलाल से मकान खरीदा था हांलाकि मकान बैंक से फायनेंस भी है। उसकी पत्नी मायके गई हुई थी। मृतक का एक लडक़ा और एक लडक़ी है पिता आंनद नगर में रहते हैं। उन्होनें बताया कि उनका लडक़ा घर से ही केमिकल का कार्य करता था। फिलहाल मामले का लेकर सिविल लाइन थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है। मंगलवार सुबह मृतक का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
मृतक के पास मिला सोसाइट नोट
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मृतक जय कुमार के पास से एक सोसाइट नोट मिला था। जिसे मृतक के पिता ने पढक़र उसके बाद पुलिस को सौंप दिया था। परिजनों का आरोप है कि सोसाइट नोट में लिखा था कि मकान की दलाली को लेकर एक दलाल बार-बार मृतक को परेशान कर धमकी दे रहा था। जिसके कारण मृतक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सोसाइट नोट सिविल लाइन पुलिस ने जब्ती में लिया है। इस संबंध में सिविल लाइन थाना पुलिस ने बताया कि मामले को लेकर जांच की जा रही है।