देवास। ट्रेन से कटने पर एक युवक की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और शव को जिला चिकित्सालय भेजा गया था। जहां उसका पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। मामले को लेकर पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को जांच में लिया है।
शुक्रवार शाम को अपनी बहन के घर इंदिरा नगर बिराखेड़ी से खाना खाकर लौट रहे युवक कुंदन पिता सुरेश वेद उम्र 25 वर्ष महांकाल कॉलोनी देवास की ट्रेन से कट जाने पर मौत हो गई थी। मृतक के चाचा मुकेश वेद ने बताया कि उसकी शादी हो चुकी थी। वह उसकी बहन जीजा के घर मिलने गया था। वहां से खाना खाकर कल शाम को लौट रहा था। उसी दौरान किसी ट्रेन से कट जाने से उसकी मौत हो गई थी। मृतक के चाचा ने बताया कि वह स्वीपर का कार्य करता था। उन्होनें बताया कि मृतक कुंदन की पत्नी सहित दो बच्चे व माँ व पिता है बड़े भाई है। मृतक का शनिवार सुबह पोस्टर्माटम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया था। मामले को लेकर औद्योगिक थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को जांच में लिया है।