युवक ने अज्ञात कारणों से फांसी लगाकर की आत्महत्या
पुताई का कार्य करता था, 6 माह पूर्व हुई थी शादी

देवास। शहर के शंकरनगर क्षेत्र में किराए के मकान में रहने वाले एक युवक ने अज्ञात कारणों के चलते शनिवार शाम को घर में फंदे से लटककर जान दे दी। सूचना मिलने के बाद औद्योगिक पुलिस मौके पर पहुंची तब तक परिजन शव को फंदे से नीचे उतार चुके थे। इसके बाद शव को जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टर ने जांच करके मृत्यु की पुष्टि की।


जानकारी के अनुसार संदेश पिता राजकुमार ने शनिवार शाम को अज्ञात कारणों से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। घटना की सूचना औद्योगिक थाना पुलिस को मिली जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची जब तक परिजन शव को फंदे से नीचे उतार चुके थे। पुलिस ने युवक के शव को जिला चिकित्सालय भेजा जहां उसका रविवार को पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया। परिजनों ने बताया कि मृतक पुताई का कार्य करता था। करीब 6 माह पूर्व ही युवक की शादी हुई थी। युवक पिछले 3-4 माह से उसके माता-पिता से अलग किराए के मकान में शंकर नगर रह रहा था। फिलहाल मामले को लेकर औद्योगिक थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को जांच में लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »