युवक का शव रेलवे पटरी के समीप मिला, परिजनों को संदेह, युवक के साथ हुआ हादसा
पीथमपुर में मोबाइल की दुकान पर कार्य करता था बस से इंदौर गया था, देवास में मिला शव

देवास। एक युवक का शव शुक्रवार रात को बिंजाना रेलवे पटरी के समीप मिला, मृतक की शिनाख्त उसके पर्स में मिले दस्तावेजों से हुई। रेलवे पुलिस बल ने शव मिलने की सूचना ओद्योगिक थाने पर दी, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को जिला चिकित्सालय भेजा। जहां शनिवार दोपहर में मृतक का पोस्टमार्टम टीम के द्वारा किया गया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। परिजनों ने बताया कि वह पीथमपुर में रहते हैं मृतक मोबाइल की दुकान पर कार्य करता है। उन्हें आशंका है कि उसके साथ कोई हादसा हुआ है वह आत्महत्या नहीं कर सकता है। वह देवास कैसे किसके साथ आया इस बारे में पुलिस जांच कर रही है। इस मामले को लेकर मृतक के भाई ने कहा कि प्रेम प्रसंग की भी आशंका है। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को जांच में लिया है।


जानकारी के अनुसार मिथलेश पिता धनराज भूमरकर उम्र 25 वर्ष निवासी जीवन ज्योति कॉलोनी सेक्टर 3 पीथमपुर का शव शुक्रवार देर रात को बिंजाना के समीप रेलवे पटरी के समीप मिला। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया। जहां टीम के द्वारा मृतक कर पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया। औद्योगिक थाना पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर प्रकरण को जांच में लिया है। मृतक के परिजनों ने बताया कि वह पीथमपुर में ही एक मोबाइल की दुकान पर कार्य करता था। उन्होनें बताया कि प्रति सोमवार वह इंदौर दुकान का सामान लेने के लिए जाता था, उससे आगे वह नहीं गया। उन्हें आशंका है कि मृतक के साथ कोई हादसा हुआ है वह आत्महत्या जैसा कदम नहीं उठा सकता है।


मेरा बेटा आत्महत्या जैसा कदम नहीं उठा सकता…..
मृतक की माँ ललिता भूमरकर ने बताया कि मेरा बेटा शुक्रवार सुबह दुकान के लिए बाइक पर प्रतिदिन की तरह निकला था, उसके बाद सुबह 10.30 बजे दुकान के मालिक का फोन आया था कि मिथलेश दुकान नहीं आया है, मैंने उसके मोबाइल पर बार-बार फोन लगाया लेकिन उसका मोबाइल बंद था। दोपहर 12 बजे दुकान से ही फोन आया कि वह इंदौर गया है, बस वाले ने दुकान वाले को बताया था। उसके बाद से मिथलेश से कोई संपर्क नहीं हो पाया। रात करीब 10 बजे सोशल मीडिया से सूचना मिली की देवास में मिथलेश का शव पुलिस को मिला है। उन्होनें बताया कि करीब 8-9 वर्षो से वह मोबाइल की दुकान पर कार्य करता था। उन्होनें कहा कि मेरा बेटा जब भी बाहर जाता था तो बताकर जाता था। मैं यकीन के साथ कह सकती हूं कि मेरा बेटा आत्महत्या जैसा कदम नहीं उठा सकता है।


कोई विवाद नहीं था, ना ही वह डिप्रेशन में दिखा
दुकान मालिक लवनीश जायसवाल ने बताया कि विगत 8-9 वर्षो से मेरे पास काम कर रहा था, वह शुक्रवार सुबह करीब 8 बजे उसका फोन आया था कि वह दुकान पर देरी से आएगा। उसके बाद से उसका फोन बंद आ रहा था साथ ही अन्य नंबर पर डायवर्ट हो रहा था। उसके बाद से मैं लगातार जानकारी में लगा हुआ था कि वह कहां गया है। फिर कुछ देर के बाद बस वाले से जानकारी ली तो पता चला कि वह इंदौर तक गया है। सुबह 8.30 बजे की बस थी करीब 10 बजे वह इंदौर रिगल चौराहे पर उतरा था। उसके बाद से कोई जानकारी नहीं मिली। मुझे रात को ही मिथलेश के पिताजी के पास से व्हाटसअप आया था कि उसका शव रेलवे पटरी पर मिला है। उन्होनें बताया कि मिथलेश का किसी से ना तो कोई विवाद था, ना ही वह डिप्रेशन में दिख रहा था।


संभवत: प्रेम प्रसंग का मामला हो सकता है
मृतक के बड़े भाई पुलिस विभाग में आरक्षक हेमंत ने बताया कि वह सिवनी मालवा में पदस्थ है और परिवार के साथ वहीं रहते हैं। शुक्रवार रात को मेरी माताजी ने फोन पर सूचना दी थी कि छोटे भाई मिथलेश का फोन नहीं लग रहा है। मैंने यहां से भी संपर्क करना चाहा लेकिन उसका फोन नहीं लग रहा था। पता लगा था कि वह इंदौर गया है उसका मोबाइल बंद ही रहा देर रात 11 बजे सूचना मिली की उसका शव बिंजाना रेलवे पटरी पर मिला है। उसके बाद मैं यहां से देवास जिला चिकित्सालय पहुंचा था। उन्होनें बताया कि उसके व्यवहार में पिछले कुछ वर्षो से कोई परिवर्तन देखने को नहीं मिला। उन्होनें कहा कि उन्हें संदेह कि कोई प्रेम प्रसंग का मामला हो सकता है। वह आत्महत्या तो कर ही नहीं सकता था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »