अज्ञात कारणों के चलते युवक ने लगाई फांसी -मृतक निगम में अस्थाई कर्मचारी होकर नल खोलने का कार्य करता था -पोस्टमार्टम में देरी होने से परिजनों ने लगाए लापरवाही के आरोप

देवास। अज्ञात कारणों के चलते एक युवक ने अपने घर पर फांसी लगा ली। परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। आज मृतक का पीएम हुआ उसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
जानकारी के अनुसार कुलदीप पिता विनोद सोलंकी उम्र 18 वर्ष निवासी शंकरनगर ने आज तडक़े अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों के अनुसार कुलदीप कॉलोनी में नल खोलने का कार्य करता था वह नगर निगम में अस्थाई कर्मचारी के रुप में कर्मचारी था। परिवार में माता-पिता दादा-दादी सहित उसके तीन भाई है। परिजनों ने बताया कि कुलदीप को सुबह करीब 4.30 बजे जिला चिकित्सालय लेकर आए जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया था। पोस्टमार्टम में देरी होने से परिजन आक्रोशित भी हो गए थे। उन्होंने जिला अस्पताल के चिकित्सकों पर लापरवाही के आरोप लगाए। वहीं देरी होने पर परिजन बिलखते हुए दिखाई दिए

?????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????


घोर लापरवाही देखने को मिली
क्षेत्रीय पार्षद अजय तोमर ने बताया कि करीब 4.30 बजे एक 18 वर्षीय बालक ने शंकरनगर क्षेत्र में फांसी लगा ली। 5 बजे उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जिसे डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया था। उसके बाद करीब 11 बजे तक मृतक का पीएम करने के लिए डॉक्टर नहीं पहुंचे उसके सभी परिजन परेशान हो रह है। जवान मौत के बाद चिकित्सकों द्वारा घोर लापरवाही देखने को मिली। हम कलेक्टर को इस मामले में अवगत कराएंगे। जबकि पुलिस ने करीब 9 बजे तक पंचनामा बना दिया था। फिलहाल पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। युवक ने इस प्रकार का कदम क्यों उठाया। मामले में पुलिस जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »