अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की हुई मौत….! बेकरी पर काम कर घर के लिए निकला था, देर रात को एबी रोड़ पर घायल अवस्था में मिला था

देवास। एक युवक की अज्ञात वाहन से टकराने पर सोमवार अलसुबह मौत हो गई। युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय लेकर आए जहां उसका पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया। मामले को लेकर कोतवाली थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को जांच में लिया है।
जानकारी के अनुसार दिपेश पिता रविशंकर खरे उम्र 30 वर्ष निवासी रामनगर मूलनिवासी सिहोरा जिला जबलपुर शहर के बस स्टेंड के सामने एनीटाईम बेकरी पर सेल्समैन है। रविवार शाम करीब 7 बजे बेकरी पर काम करने के बाद घर की और निकला था। देर रात तक वह घर नहीं पहुंचा तो उसकी पत्नी ने बेकरी पर काम करने वाले अन्य कर्मचारी रुमान शेख को फोन लगाकर पूछा तो उसने बताया कि वह शाम 7 बजे घर की और निकल गया था। कर्मचारी रुमान शेख ने बताया कि दुकान बंद करने के बाद देर रात को बेकरी संचालक और रुमान शेख कार से एटीएम मशीन से बैंक में नगदी रुपए जमा करने के लिए निकले थे। उस दौरान एबी रोड़ स्थित एक निजी अस्पताल के सामने उन्होनें दुर्घटनाग्रस्त एक व्यक्ति को देखा उन्होनें कार पीछे ली और घायल अवस्था मेें पड़े युवक को देखा तो वह दिपेश ही मिला। उसकी एक्टिवा स्कूटर भी वहीं पर खड़ी मिली थी। बताया जा रहा है कि किसी अज्ञात वाहन ने दिपेश को टक्कर मारी होगी। रुमान शेख ने कहा कि घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जाए तो घटना सामने आ पाएगी। कर्मचारी रुमान ने बताया कि दिपेश एनीटाईम बेकरी पर करीब 10 वर्षों से काम कर रहा था। मृतक की एक 5 वर्षीय बेटी है बाकी परिवार जबलपुर के समीप सिहोरा निवास करते हैं। दिपेश को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लेकर आए यहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। सोमवार दोपहर में मृतक के पिता सहित अन्य परिजन जबलपुर से देवास आए यहां उसका शव देखकर बिलख उठे। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को जांच में लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »