देवास। यूक्रेन से भारत लौट रहे छात्रों को मिलने के लिए देवास सासंद महेंद्रसिंह सोलंकी एयरपोर्ट पर पहुंचे जहां उन्होनेंं देवास ही नहीं वरन इंदौर, उज्जैन, बुराहनपुर के छात्रों का स्वागत कर उनका हालचाल जाना साथ ही उन्होनें युद्ध के दौरान किस तरह की मुसीबतोंं का सामना किया उसके बारे में भी छात्रों से चर्चा कर एयरपोर्ट से उनके निवास तक पहुंचाने की व्यवस्था की।
सांसद महेंद्रसिंह सोलंकी ने गुरूवार को इंदौर एयरपोर्ट पर यूक्रेन से भारत लौट रहे छात्रों के आगमन पर उनसे मुलाकात कर उनके हाल जाने। इससे पूर्व भी छात्रों से लगातार संपर्क बनाए हुए थे। आज जब छात्र यूक्रेन से भारत लौटे तो सासंद इंदौर एयरपोर्ट पर मौजूद थे, छात्रों ने उन्हें देखा और उनसे चर्चा करने लगे, वहीं देवास के ग्राम जेतपुरा का निवासी छात्र धनराज नागर के पिताजी उसे लेने आए तो सांसद के गले मिलकर धन्यवाद देते हुए भावुक हो गए। इसके बाद भारत लौटे सभी छात्रों से सांसद ने चर्चा की जिसमें उन्होनें युद्ध के दौरान निर्मित स्थिति के बारे में चर्चा की थी। साथ ही यूक्रेन में अन्य फंसे हुए छात्रों के बारे में चिंता व्यक्त की।
इन छात्रों का मिठाई खिलाकर किया स्वागत
यूक्रेन से भारत लौटे छात्रों का स्वागत सांसद महेन्द्र सिंह सोलंकी ने पुष्पगुच्छ व मिठाई खिलाकर किया। जिसमें देवास के धनराज नागर, अभिलाष मीणा, उज्जैन के हरिओम पाटीदार, इंदौर के छात्र यश और रजत, कुं. दिव्यांशी जैन, बुराहनपुर की छात्रा कुं.अंजलि वेनिपुरी उस दौरान मौजूद थे। वहीं सभी विद्यार्थी यूक्रेन से उनके संपर्क में थे। सभी छात्रों को सांसद श्री सोलंकी ने उनके घर पहुंचने में यथासंभव मदद भी की।