फ्रिज में मिला महिला का शव…..! वृंदावनधाम के एक मकान में हुई थी घटना…..!

देवास। भोपाल रोड बायपास मार्ग स्थित वृंदावनधाम के एक घर में महिला की मिली लाश मिलने की सूचना पुलिस को मिली थी। मौके पर डीएसपी व बीएनपी थाना पहुंची। बीएनपी थाना प्रभारी अमित सोलंकी ने बताया कि आसपास के लोगों ने सूचना दी थी कि घर में बदबू आ रही है। यहां बताया गया है कि फ्रिज में शव रखा था, मामले को लेकर फिलहाल पुलिस जांच कर रही है।


बताया गया है कि मकान मालिक धीरेंद्र श्रीवास्तव निवासी इंदौर है उन्होंने जुलाई 2023 में मकान किसी संजय पाटीदार को किराए पर दिया था। संजय ने जून 2024 को मकान खाली कर दिया था। बताया गया है कि संजय ने मकान में एक स्टडी रुम और मास्टर बेडरुम खाली नहीं किया था इन दोनों कमरों में संजय पाटीदार ने अपना सामान रख दिया था और मकान मालिक से कहा था कि वो इसे बाद में खाली कर देगा। मकान में रहने वाले दूसरे किराएदारों के मुताबिक संजय कभी कभी मकान पर आया करता था और अकेला ही आता था। अभी संजय कहां है पुलिस इसका पता लगाने की कोशिश कर रही है।


शुक्रवार सुबह क्षेत्र की बिजली बंद होने के बाद मकान से तेज बदबू आने लगी। मकान में रहने वाले दूसरे किराएदार ने घर में आ रही बदबू के बारे में इंदौर में रहने वाले मकान मालिक धीरेंद्र श्रीवास्तव को सूचना दी जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी और पुलिस मौके पर पहुंच गई थी एफएसएल टीम के आने के बाद बंद घर को खोला तो घर में रखे फ्रिज के अंदर से महिला के हाथ व पैर बंधी लाश मिली। महिला की उम्र करीब 30-35 साल है और उसके दोनों हाथ बंधे हुए थे। मृतका की शिनाख्त प्रतिभा पाटीदार के तौर पर हुई है जो कि किराएदार संजय पाटीदार की पत्नी है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेजा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »