देवास। जिले के विजयागंजमंडी में एक नवविवाहिता ने बीती रात को अपने ही घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची जहां मृतिका के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेजा। मृतिका के परिजनों ने आरोप लगाया कि एक रात पहले ही उनकी बेटी मिलकर ससुराल गई थी ससुराल में पति से विवाद हुआ इसके बाद उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतिका पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया। मामले को लेकर पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को जांच में लिया है।
जानकारी के अनुसार साक्षी पति रोहित हाड़ा उम्र 20 वर्ष निवासी विजयागंजमंडी ने बीती देर रात को घर पर फांसी लगा ली थी। घटना की सूचना मिलने पर विजयागंजमंडी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और महिला के शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेजा जहां महिला का पोस्टमार्टम नायब तहसीलदार की उपस्थिति में हुआ। मृतिका के परिजनों ने ससुराल वालों पर आरोप लगाया कि ससुराल वाले उनकी बेटी को प्रताडि़त करते थे, पति आए दिन विवाद कर मारपीट करता था। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को जांच में लिया है।
पति मारपीट कर प्रताडि़त करता था
मृतिका की माँ नीलम नागोरे निवासी उज्जैन ने बताया कि उनके दो बच्चे हैं जिसमें बड़ी बेटी साक्षी और एक छोटा बेटा है। बेटी का विवाह एक वर्ष पूर्व विजयागंजमंडी के रोहित हाड़ा के साथ हुआ था, उन्होनें बताया कि दोनों की लव मैरिज हुई थी। शादी के कुछ दिनों तक सबकुछ ठीक था। कुछ समय के बाद पति-पत्नी में आए दिन विवाद होते रहते थे। कई बार बेटी के साथ मारपीट भी की थी। कल ही जमाई और बेटी दोनों उज्जैन आए थे। रात को वह मिलकर विजयागंजमंडी चले गए थे। रात करीब 8.30 बजे घर पहुंची तो उसने मुझे फोन लगाकर बताया कि उसके पालतू श्वान को सासु ने एक कमरे में बंद कर ताला लगा दिया था बेटी इस बात पर नाराज हो गई थी। उसने गुस्से में चूड़ी फेंकी तो उसके पति ने उसका मंगलसूत्र तोडक़र फैंक दिया। साक्षी ने कहा कि पति के साथ नहीं रहना आए दिन मारपीट करते हैं। इसके बाद देर रात करीब 1:45 बजे दामाद का फोन आया कि साक्षी ने फांसी लगा ली। उसका पांच माह का का लडक़ा है।
सास ने फंदे पर लटका देखा
ससुराल पक्ष के परिजन जितेंद्र हाड़ा ने बताया कि मैं पास में ही रहता हूं, रात को बच्चे के रोने की आवाज आई मृतिका की सास ने दरवाजा खटखटाया और बहू को आवाज लगाई तो दरवाजा नहीं खोला ऊपर खिडक़ी लगी थी वहां से झांककर देखा तो बच्चे की माँ फांसी के फंदे पर झूली हुई थी। आसपास के सभी लोग वहां एकत्रित हो गए। पुलिस को सूचना दी पुलिस वहां आई उन्होनें दरवाजा खोला फिर फंदे पर झूल रही महिला के शव को निकाला। मृतिका के पति मंडी में हम्माली का कार्य करते हैं।