देवास। शारदीय नवरात्रि पर्व के चलते शहर में विभिन्न संस्थाओं की और से भंडारे लगाए जा रहे हैं। इसी तारतम्य में बालाजी सेवा समिति के द्वारा नवरात्रि पर्व की नवमी 23 अक्टूबर को सिविल लाइन स्थित मेंढकी ब्रिज चौराहे पर भंडारे का आयोजन रखा गया है। समिति के आयोजक वैभव रेगे, नितिन कुमावत, लक्की शर्मा (लाला) ने बताया कि समिति का यह दूसरा वर्ष है। समिति के अध्यक्ष शरद जायसवाल, गोविंद प्रजापति ने बताया कि 24 अक्टूबर मंगलवार का रावण दहन व दशहरा मिलन कार्यक्रम भी रखा है।