विधवा महिला की सिंचित भूमि पर खोदा जा रहा तालाब, जमीन प्रभावशाली लोगों के कब्जे में……

देवास। जिला मुख्यालय से 15 किलोमीटर दूर ग्राम छोटा मालसाखेड़ा में गरीब परिवार की विधवा महिला पुनिबाई पिता मांगीलाल सूर्यवंशी की सिंचित भूमि पर तालाब खोदने की कवायद से गरीब परिवार पर परिवार चलाने का संकट खड़ा हो गया है। पुनिबाई ने आरोप लगाया कि करीब 30 वर्षों से जिस जमीन पर खेती कर रही हूं, उस जमीन पर आखिर तालाब खुदने की कार्यवाही क्यों कि जा रही है। भेदभाव व द्वेष्टावश की जा रही तालाब खुदाई की कारवाई को बंद कर न्याय किया जाए। विधवा महिला पुनिबाई न्याय की गुहार लगाते हुए कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला, एसडीएम, तहसीलदार सहित तमाम जिम्मेदार अफसरों को आवेदन दे चुकी हैं। लेकिन अब तक जिम्मेदारों द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है। कुछ दिन पूर्व पुनिबाई को सूचना मिली कि आप की जमीन पर तालाब खोदा जाएगा। उसके बाद जेसीबी मशीन से तालाब खोदने लगे जिस पर पुनिबाई ने विरोध किया। अपनी जमीन पर तालाब खुदता देखकर पुनिबाई इस सदमें को बर्दास्त नहीं कर पाई और बेहोश हो गई। उसके बाद तालाब खुदाई को रुकवा दिया गया।

लेकिन हिदायत दी गई कि अगर आप नहीं माने तालाब खोदने का विरोध करते रहे तो बलपूर्वक पुलिस बुलवाकर तालाब खुदवाने की कार्रवाई की जाएगी। इस तरह धमकी से परिवार दहशत में है। परिवार चलाने का एकमात्र साधन कृषि भूमि ही है। अगर यह भी नहीं बची तो परिवार का पालन पोषण करना मुश्किल होगा। पुनिबाई ने बताया कि छोटा मालसा खेड़ा में लगभग 50 बीघा जमीन प्रभावशाली लोगों के कब्जे में है। लेकिन भेदभाव व द्वेष्टावश मुझ गरीब की ही भूमि पर आखिर तालाब क्यों खोदा जा रहा है। मेरी जमीन पर तालाब खोदने से पहले अन्य जगह मुझे भूमि दी जाए। जिससे परिवार का पालन पोषण कर सकूं। अगर मेरे साथ न्याय नहीं हुआ तो परिवार सहित आत्मदाह कर लूंगी जिसकी समस्त जवाबदारी प्रशासन की रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »