शातिर चेन स्नेचर पुलिस गिरफ्त में, इंदौर से किया गिरफ्तार…..! -17 दिन पहले आरोपी महिला के गले से चेन झपटकर हुआ था फरार…..! -आरोपी ने देवास सहित इंदौर, उज्जैन, बड़वानी शहर में की चैन स्नेचिंग की वारदात…..!

देवास। गत दिनों सिविल लाइन थाना क्षेत्र के मिश्रीलाल नगर में एक आरोपी दो पहिया वाहन से आया और महिला के गले से चेन झपटकर फरार हो गया था। आरोपी को पकडऩे के लिए पुलिस ने टीम बनाकर सीसीटीवी कैमरों व मुखबिर की मदद से इंदौर जिले से धरदबोचा। आरोपी के पास से महिला से झपटी चेन का हिस्सा बरामद किया है। मामले को लेकर अतिरिक्ति पुलिस अधीक्षक ने प्रेस वार्ता कर प्रकरण का खुलासा किया।


अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयवीर सिंह भदौरिया ने प्रेस वार्ता में प्रकरण का खुलासा करते हुए बताया कि गत 11 फरवरी को मिश्रीलाल नगर में इंद्रा पति अर्पित जैन क्षेत्र में टहल रही थी, उस दौरान एक युवक एक्टिवा वाहन से आया और महिला के गले से सोने की चेन झपटकर फरार हो गया। चेन झपटने में चेन का एक छोटा हिस्सा करीब 5 ग्राम का आरोपी लेकर फरार हो गया था। शेष हिस्सा फरियादी के पास ही था। सिविल लाइन थाना पुलिस ने महिला की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध धारा 304 (2) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण को विवेचना में लिया। सिविल लाइन थाना प्रभारी दीपक यादव के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया। टीम ने जनसहयोग से लगे कैमरों की मदद से घटनास्थल व आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले व तकनीकी साक्ष्य एकत्रित किए। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चेन स्नेचिंग करने वाले आरोपी की पहचानकर घटनास्थल व आसपास के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अज्ञात आरोपी को पहचान कर गिरफ्त में लिया गया। आरोपी ने पुलिस को प्रारंभिक पूछताछ में बताया कि उसने देवास, इंदौर, उज्जैन, बड़वानी शहर में चैन स्नेचिंग की वारदात की है।


सोने की चेने व टुकड़ा हुआ बरामद
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयवीर सिंह भदौरिया ने बताया कि आरोपी फिरोज पिता मोहम्मद इशाक उर्फ मोहम्मद युसुफ निवासी केशव नगर इंदौर ने यहां की घटना के बाद उज्जैन में भी चेन स्नेचिंग की वारदात की थी, वहां की सामाग्री भी बरामद की गई है। उन्होनें बताया कि यह एक शातिर चेन स्नेचर है जो सुनसान क्षेत्र में पैदल घूमती महिलाओं का पीछा कर चेन स्नेचिंग की वारदात करता था। आरोपी के पास से सोने की चेने व टुकड़ा जिसकी अनुमानित किमत लगभग 1 लाख रुपए है वह बरामद कर घटना में प्रयुक्त एक्टिवा स्कूटर जिसकी अनुमानित किमत 75 हजार रुपए है जब्त की है। आरोपी के विरुद्ध इंदौर, उज्जैन, बड़वानी में चेन स्नेचिंग सहित अन्य मामलों में 36 अपराध पूर्व से पंजीबद्ध है।


इनका रहा सराहनीय कार्य
आरोपी को गिरफ्तार करने में सिविल लाइन थाना प्रभारी दीपक यादव, उनि राकेश बौरासी, यश नाईक, सउनि राकेश तिवारी, प्रआर पवन पटेल, राजेश मण्डोर, आर मातादीन धाकड़, अरुण चावड़ा, अंतर, शुभम कश्यप, हितेश कुशवाह व प्रआर सचिन चौहान, शिवप्रताप सिंह सेंगर (सायबर सेल) की सराहनीय भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »