देवास। सेंट मेरीज कॉन्वेंट सीनियर सेकंड्री स्कूल में वार्षिक उत्सव इंद्रधनुष का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यअतिथि पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय व विशेष अतिथि के रूप में फादर चेरियन एवं पंच कन्या फाउंडेशन की संस्थापक एवं प्रज्ञा प्रवाह की महिला विभाग प्रांत प्रमुख डॉ. समीक्षा नायक के आतिथ्य में दीप प्रज्वलित कर हुआ। अतिथियों का स्वागत विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा पुष्पकुंज भेट कर किया गया। स्वागत भाषण संस्था की प्राचार्या सिस्टर निशा ने दिया। आयोजन में विद्यालय की कक्षा पहली से पाँचवी के विद्यार्थियों द्वारा जैसे इंद्रधनुष का निर्माण विभिन्न रंगो से मिलकर एक प्राकृतिक रूप से होता है उसी आधार पर विभिन्न राज्यो की संस्कृति व वहाँ की वेशभूषा से भारत का निर्माण होता है पर आधारित नाट्य मंचन एवं नृत्य के माध्यम से रंगारंग व मनमोहक प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम के मुख्यअतिथि संपत उपाध्याय ने कहा की विद्यार्थी अपने स्कूल समय में गाडिय़ो का इस्तेमाल ना करे और मोबाइल फोन के इस्तेमाल से बचे साथ ही बताया कि माता पिता किसी भी बच्चे के पहले शिक्षक होते है। विशेष अतिथि डॉ.समीक्षा नायक ने कहा कि देखने में आता है कि बच्चो में डिप्रेशन की समस्या बढ़ती जा रही ही। इस और माता पिता को विशेष ध्यान देना चाहिए। सभी अतिथियों द्वारा आयोजित कार्यक्रम की सराहना की गई। आयोजन में बड़ी संख्या में अभिभावक पीटीए सदस्य सहित स्कूल के सभी स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे। अंत में आभार संस्था की उप प्राचार्या सिस्टर गोरेटी ने माना।