देवास। सडक़ हादसे में घायल हुए वृद्ध की शनिवार सुबह अमलतास अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई थी। दोपहर में वृद्ध का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया था। मामले को लेकर बीएनपी थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को जांच में लिया है।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार शाम करीब 7.30 बजे झंवरसिंह पिता अमर सिंह डावर उम्र 75 वर्ष निवासी अगेरा तहसील सोनकच्छ अपने घर की और पैदल जा रहे थे, तभी अगेरा फाटे पर एक दो पहिया वाहन चालक ने वृद्ध को टक्कर मार दी थी। जिससे उनके सिर में गंभीर चोट लगी थी। बताया गया है कि इस हादसेे में बाइक चालक व उनकी पत्नी को भी चोंट आई थी। जिनका उपचार सोनकच्छ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में किया गया था। इधर घटना की सूचना मिलते ही वृद्ध के परिजन मौके पर पहुंचे और उन्हें सामुदायिक केन्द्र सोनकच्छ उपचार के लिए लेकर आए थे। वहां से देवास जिला अस्पताल पहुंचा दिया गया था। प्राथमिक उपचार करने के बाद जिला अस्पताल से परिजन अमलतास अस्पताल लेकर गए थे। शनिवार सुबह अमलतास अस्पताल उपचार के दौरान वृद्ध से दम तोड़ दिया था। जिसके बाद परिजन शव को लेकर जिला चिकित्सालय आए जहां शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया था। मामले को लेकर बीएनपी थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को जांच में लिया है।