देवास। नगर पुलिस अधीक्षक द्वारा शहर में चलाये जा रहे गुण्डा विरोधी अभियान, संदिग्ध व्यक्ति व वाहनों की चेकिंग के अभियान में सिविल लाईन थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गुरूवार रात को पुलिस सहायता केन्द्र इटावा के सामने वाहन चेकिंग वीडीपी पोर्टल से करते हुए दो मोटर साइकल को रोककर रजिस्ट्रेशन, बिमा व लायसेंस आदि दस्तावेज वाहन चालक से मांगे लेकिन दोनों ही वाहनों के दस्तावेज व लायसेंस नहीं मिले। दोनों से वाहनों की जांच पोर्टल से की जिसमें दोनों वाहन अन्य लोगों के नाम से पाए गए। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर तीन मोटरसाइकिल जब्त की है।
सिविल लाइन थाना प्रभारी संजय सिंह ने बताया कि गरूवार रात को उज्जैन रोड़ स्थित इटावा में वाहन चेकिंग के दौरान दो बाइक जिनकी नंबर प्लेट नहीं थी उन्हें रोककर वाहन चालक कपिल उर्फ अमृत पिता भागीरथ चौहान उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम झरनावदा थाना तराना जिला उज्जैन वर्तमान पता सुरेन्द्र का मकान, सर्वोदय नगर देवास व दूसरा बबलु उर्फ बाबुदास पिता संतोष दास बैरागी उम्र 25 वर्ष निवासी हनुमान मंदिर के पास, सर्वोदय नगर देवास की बाइक को वीडीपी पोर्टल से जांच की जिसमें अमृत के पास मिली बाइक महेश पिता पर्वत सिंह मालवीय निवासी म.नं. 83, राधागंज रोड़, चामुण्डापुरी देवास व बबलु के पास मिली बाइक बृजलाल पिता हरिलाल सोलंकी निवासी 15, शितला माता मंदिर के पास, निपानिया अजीजखेड़ी देवास की होना पाया गया। दोनों वाहन चोरी की शंका होने पर दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 41 (1) 4,102 व 379 की कार्यवाही कर मोटर सायकिल को जब्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों से अन्य वाहन चोरियों व अपराध के संबंध में पूछताछ करने पर लगभग चार माह पूर्व मेंढकीचक से भी एक मोटर सायकल हिरो होण्डा स्पलेण्डर प्रो भी चोरी करना बताया गया। जिसे आरोपी शेखर पिता देवीलाल मंडोरा उम्र 23 वर्ष निवासी क्षिप्रा जिला इंदौर हाल मुकाम शिव मंदिर के पास गणेशपुरी देवास को बेचा था। उक्त वाहन को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है। सिविल लाइन थाना प्रभारी संजय सिंह ने बताया कि आरोपियों को पुलिस गिरफ्त में लेकर उनसे पूछताछ की जिस पर उन्होनें बताया कि वह विगत 2-3 वर्षो से वाहन चोरी कर रहे थे। आरोपियों से शहर व अन्य क्षेत्रो में वाहन चोरी व अन्य साथियों के संबंध में पूछताछ की जा रही है। आरोपियों के पास से तीन मोटर साइकल जब्त की जिनकी अनुमानित किमत कीमती करीब 1 लाख 80 हजार रूपये हैं। आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जाएगा।
इनका रहा सराहनीय कार्य
उक्त प्रकरण में सिविल लाईन थाना प्रभारी संजय सिंह, उनि कपिल नरवले, उनि ज्योति पाटीदार, सउनि राकेश बाबु शर्मा, प्र.आर. लेखराज, रवि पटेल, धर्मवीर, राजेश, गोपाल, संतोष, आर.अजय जाट, पंकज अजनोदिया, लोकेश, जितेन्द्र सिसोदिया, जितेन्द्र सिंह की सराहनीय भूमिका रही हैं। इस कार्य के लिए पुलिस अधीक्षक द्वारा नगद ईनाम से पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है।