देवास। शहर ही नहीं वरन जिले में भी वाहन चोरी की घटनाएं लगातार हो रही है, जिसके चलते पुलिस फरियादी की रिपोर्ट कार्रवाईयां कर रही है। इसी के तहत जिले के हाटपिपलिया थाना क्षेत्र में चोरी की बाइक पुलिस ने जब्त कर शातिर चोर को भी गिरफ्तार किया है। गत 1 अप्रैल को जिले के नेवरी में एक बाइक चोरी होने की रिपोर्ट फरियादी ने हाटपिपलिया थाने पर दर्ज कराई थी। जिसके बाद मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने पुलिस ने आरोपी को पकड़ा जिसके पास से और भी बाइक मिली जिस पर पुलिस ने उसे न्यायालय में पेश कर रिमाण्ड पर लिया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी से और भी वाहनों की चोरी का खुलासा हो सकता है।
जिले के हाटपिपलिया थाना अंतर्गत पुलिस ने एक आरोपी को 6 बाइकों के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी पिछले कई दिनों से क्षेत्र में वाहन चोरी करने की वारदात को अंजाम दे रहा था। जिसे रविवार को मुखबिर की सूचना पर धरदबोचा है। सोमवार को आरोपी को न्यायालय में पेश कर रिमाण्ड मांगा है। जिससे और भी वाहन चोरी का खुलासा होने की उम्मीद है।
गत 1 अप्रैल को फरियादी बंसीलाल वर्मा निवासी नेवरी ने रिपोर्ट हाटपिपलिया थाने पर लिखवाई थी कि उसकी मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी 41 एम क्यू 4304 उसकी दुकान के सामने से कोई अज्ञात चोर लेकर फरार हो गया है। जिस पर पुलिस ने धारा 379 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया था। मामले को लेकर हाटपिपलिया थाना प्रभारी के नेतृत्व में नेवरी चौकी प्रभारी व स्टॉफ की एक विशेष टीम गठित की गई। उक्त टीम द्वारा पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कन्नौद सूर्यकांत शर्मा एवं एसडीओपी कन्नौद/बागली श्रीमती ज्योति उमठ व थाना प्रभारी एसएस मुकाती के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा मुखबीर तंत्र को सक्रिय कर वाहन चोरों को तलाशने के प्रयास किए गए। इन्हीं प्रयासों के फलस्वरूप रविवार को मुखबिर की सूचना पर आरोपी गोपाल सिंह पिता कैलाश सिंह बैस उम्र 38 साल निवासी ग्राम कलमनखेड़ी थाना बरोठा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी गई मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी 41 एम क्यू 4304 तथा बरोठा थाने से दो और चोरी गई बाइक क्रमांक एमपी 44 एमएस 5744 और बाइक नंबर एमपी 41 एमबी 3484 आरोपी के पास से जब्त की गई है। उक्त आरोपी के पास से पूर्व में चोरी गई तीन अन्य बाइक जिनमें 2 काले रंग की पल्सर तथा 4 लाल रंग की एचएफ डीलक्स मोटर सायकल जिनके इंजन व चेचिस नंबर मिटे हुए हैं आरोपी के पास से बरामद की गई है। पुलिस ने बताया कि आरोपी के पास से चोरी गई 6 मोटरसायकल जिनकी अनुमानित किमत 2 लाख 50 हजार रूपए है जब्त की गई। आरोपी गोपालसिंह को बागली न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमाण्ड मांगा है। जिससे आरोपी के पास से और भी वाहनों की चोरी का खुलासा होने की संभावना है।
इनका रहा सराहनीय कार्य
उक्त मामले में थाना प्रभारी निरीक्षक एसएस मुकाती, थाना हाटपीपलिया नेवरी पुलिस चौकी प्रभारी एसएस मीणा, प्रधान आरक्षक भरत शर्मा, प्रआर संतोष जावरिया, आर अरूण चौहान, रमन मिश्रा, अरूण वर्मा, भरत चरपोटा, दिलीप का सराहनीय कार्य रहा। पुलिस अधीक्षक ने टीम को उचित ईनाम दिये जाने की घोषणा की है।