

देवास। अधिक से अधिक लोगो को कोरोना वेक्सीन के टीके लगाने हेतु वार्ड स्तर पर कोरोना वैक्सीन टीकाकरण कैम्प लगाए जाने के लिए पूर्व पार्षद प्रतिनिधि राहुल पंवार के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने सीएमएचओ एमपी शर्मा व नगर निगम स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पवन माहेश्वरी से मिलकर आवेदन दिया गया। श्री पंवार ने बताया 18+व45+ दोनों आयु वर्ग हेतु वार्ड क्रमांक 11 ज्ञानसागर स्कूल परिसर में टीकाकरण कैम्प लगाया जाए। वार्ड स्तर पर टीकाकरण कैम्प लगाए जाने से लोगो मे टीके लगवाने के प्रति जनजागरूकता आएगी। मुखर्जीनगर, अलकापुरी,राजारामनगर,अलकापुरी,अनुकूल नगर के रहवासियों को रेलवे क्रासिंग पर हो रहे ब्रिज निर्माण के कारण 5 किलोमीटर का अतिरिक्त चक्कर लगाकर आना पड़ रहा है। जिससे समय और धन की बर्बादी हो रही है। महात्मा गांधी जिला अस्पताल के सीएमएचओ श्री शर्मा ने आवेदन लेकर शीघ्र ही वार्ड स्तर पर कैंप लगाने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर दुष्यंत पांचाल , गोलू विजयवर्ग़िय आदि उपस्थित थे।