देवास।उत्सव होटल में नाबालिग किशोरी के साथ दुष्कर्म करने वाले तीन फरार आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया है। वही एक आरोपी अभी भी फरार है। जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।पुलिस ने इस मामले में 6 लोगों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल सामूहिक दुष्कर्म मामले में 16 जून को पुलिस ने बंटी पिता दुलीचंद की रिपोर्ट पर धारा 363 में पहले प्रकरण दर्ज किया था। 21 जून को पुलिस ने इसी मामले में धारा 368,342, 506,376,376-घ,34,5 /6 पास्को एक्ट सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया था।21 जून को चार आरोपियों को और नाबालिग आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया था। इधर आरोपी रोहित उर्फ काली पिता दशरथ खटीक, अजय पिता दशरथ उर्फ मुन्ना खटीक और विशाल गोस्वामी सभी निवासी भवानी सागर फरार हो गए थे।फरार आरोपियों की तलाश को लेकर कोतवाली टीआई महेंद्र सिंह परमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। जिसके बाद मुखबिर की सूचना पर टीम ने नागदा, उज्जैन, इंदौर ,धार, सादलपुर, कानवन आदि स्थानों पर दबिश दी गई। इसी दौरान धार के कानवन में दबिश के दौरान पुलिस ने रोहित उर्फ काली पिता दशरथ खटीक निवासी विक्रम मार्ग, भवानी सागर और अजय पिता दशरथ खटीक निवासी भवानी सागर को पकड़ा और पूछताछ की। वही आरोपी विशाल गोस्वामी अभी भी फरार है।