देवास। अमावस्या पर्व के एक दिन पहले रविवार को करीब 10 लोग नेमावर में स्नान करके वापस ट्रेक्टर ट्राली में सवार होकर उनके गांव की और जा रहे थे। देर रात को एक अज्ञात वाहन ने टक्कर ट्राली को टक्कर मार दी, जिसमें 7 से 8 लोग घायल हो गए व एक की मौके पर मौत हो गई। घटना में दो युवतियों को गंभीर घायल अवस्था में जिला चिकित्सालय देवास लाए जहां एक की मौत हो गई और दूसरी युवती को गंभीर घायल अवस्था में इंदौर रेफर किया। आज सुबह मृतिका का पोस्टमार्टम करके शव परिजनों को सौंप दिया है। मामले को लेकर कोतवाली थाना पुलिस ने शून्य पर मर्ग कायम कर लिया है।
जानकारी के अनुसार रविवार को अमावस्या का स्नान करने के लिए जिले के कांटाफोड क्षेत्र के कुछ लोग एक ट्रेक्टर ट्राली में सवार होकर नेमावर आए थे। स्नान करके रात को ही सभी लोग वापस लौट गए थे। लौटते समय ट्रेक्टर ट्राली को अंधगति से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिसमें कुछ लोग घायल हो गए, व एक युवक महेश पिता कैलाश निवासी मांगरोल की मौके पर मौत हो गई। सभी घायलो को कांटाफोड़ अस्पताल लेकर आए। यहां से रिया पिता उमेश उईके उम्र 12 वर्ष निवासी भईली व सारिका पिता सजन सिंह उम्र 15 वर्ष को गंभीर अवस्था में देवास जिला चिकित्सालय लेकर आए जहां रिया की मौत हो गई व सारिका को गंभीर अवस्था में इंदौर रेफर कर दिया गया। आज सुबह मृतिका का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया। मामले को लेकर कोतवाली थाना पुलिस ने शून्य पर मर्ग कायम कर लिया है।