देवास। चोरी की नियत से दो अज्ञात चोर घर में घुसे और एक महिला पर बंदूक तान कर उसके पति के सिर पर हथौड़े से वार कर दिया। जिन्हें गंभीर अवस्था में जिला चिकित्सालय लेकर आए, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। मृतक का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया। मामले को लेकर सिविल लाइन थाना पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध हत्या का प्रकरण दर्ज कर मर्ग कायम किय व प्रकरण को जांच में लिया है। हत्या के बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई थी, घटना स्थल पर सीएसपी सहित पुलिस बल डॉग स्क्वाड के साथ पहुंचे थे।
जानकारी की अनुसार रविवार सुबह करीब 8 बजे विश्वास केरकट्टा उम्र 52 वर्ष निवासी मैनाश्री कॉलोनी उज्जैन रोड़ के मकान में अज्ञात दो चोर अचानक से घर में घुसे और विश्वास की पत्नी बंदूक अड़ाकर उन्हें कुछ भी कहने से मना कर दिया। पति को कुछ आहट सुनाई दी जिस पर वह कमरे से बाहर आए उन्होनें देखा तो वह विरोध करने लगे, जिस पर आरोपियों ने विश्वास पर जानलेवा हमला कर दिया। विश्वास के सिर से रक्त बह रहा था उनकी पत्नी घबरा गई। उनके मकान के समीप ही विश्वास के मामा रहते हैं उन्हें उनकी पत्नी ने सूचना दी विश्वास को गंभीर घायल अवस्था में जिला चिकित्सालय लेकर आए जहां उपचार के दौरान विश्वास की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर सीएसपी दिशेष अग्रवाल, सिविल लाइन थाना औद्योगिक थाना प्रभारी सहित पुलिस टीम मौके पर पहुंची, टीम ने मौके पर पहुंचकर आसपास सीसीटीवी कैमरे भी तलाशे थे। दोपहर में फॉरेंसिक टीम सहित डॉग स्क्वाड मौके पर पहुंची थी।
पत्नी दशहरे की छुट्टी पर आई थी
मृतक की पत्नी कांता ने बताया की वह झारखंड राज्य के रांची जिले में केंद्रीय विद्यालय में नौकरी करती है। दशहरे की छुट्टी पर वह उनके लडक़े के साथ गत 8 अक्टूबर को पति के पास देवास आई थी। पति किर्लोस्कर कंपनी में नौकरी करते है। मूल रुप से झारखंड के ही रहने वाले है। उन्होंने बताया की रविवार सुबह करीब 8 बजे दो अज्ञात लोग उनके घर में घुसे उन्होंने मेरे सिर पर बंदूक रखी, उसके बाद चोरों ने हाथ में पहनी अंगूठी, व कान की बाली ले ली थी। मेरे पति उस दौरान कमरे में सो रहे थे, उन्होनें शोर की आवाज सुनी और कमरे से बाहर आए अज्ञात लोगों को देखकर उन्होनें विरोध किया तो उन्हें सिर पर हथौड़े से हत्या की नियत से हमला कर दिया। चोरों ने घर में अलमारी को भी खोलकर सामान टटोला था। अज्ञात चोर उनका और उनके पति का मोबाइल भी लेकर फरार हो गए थे।
पुलिस की आठ टीम कर रही जांच
सीएसपी दिशेष अग्रवाल ने बताया कि बीमा रोड़ से लगी मैनाश्री कॉलोनी है। एमजी अस्पताल से घटना की सूचना मिली थी। मृतक विश्वास केरकट्टा की पत्नी द्वारा सूचना दी गई थी कि उनके घर में दो अज्ञात व्यक्ति आए और चोरी की नियत से घुसे और उनके पति पर हथियार से वार किया। उन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मृत्यु हो गई। फिलहाल थाने पर मर्ग कायम किया गया है मामले की जांच की जा रही है। क्षेत्र में सीसीटीवी खंगाले गए है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर मामले की जांच के लिए आठ टीमों का गठन किया गया है।