देवास। मेंढकी रोड पर बन रहे ओवरब्रिज को लेकर मुखर्जी नगर, अलकापुरी, विजयनगर राजाराम नगर के रहवासी ओवर ब्रिज की तीसरी भुजा बनाने या अंडर ब्रिज बनाने की मांग को लेकर ब्रिज के नीचे ही धरने पर बैठ गए।इस दौरान रहवासियों ने जमकर नारेबाजी भी की। रहवासियों का कहना है कि ओवरब्रिज बनने के बाद हमें करीब 2 किलोमीटर घूमकर जाना पड़ेगा। इसी को लेकर धरने पर बैठे हैं कि अंडर ब्रिज या फिर तीसरी भुजा बनाई जाए।