देवास। उज्जैन से पचमढ़ी की और चार युवक सोमवार सुबह कार से जा रहे रहे थे। भोपाल रोड़ स्थित टोल नाके के समीप कार अनियंत्रित होकर पलट कर खेत में गिर गई। घटना में चारों युवक घायल हो गए। जिन्हे एंबुलेंस से जिला चिकित्सालय लाया गया। घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया। जिसमें दो युवकों को अधिक चोंट आने पर इंदौर रेफर किया है।
जानकारी के अनुसार उज्जैन से कार में सवार होकर धीरज पिता मनोहर रोचवानी उम्र 33 वर्ष, रितेश पिता गोविंद सोनतानी उम्र 26 वर्ष, सौरभ पिता नागेंद्र जादौन उम्र 33 वर्ष, कमल पिता विजय देवनानी उम्र 19 वर्ष सभी निवासी उज्जैन पचमढ़ी की और जा रहे थे, इसी दरमियान भोपाल रोड़ टोल नाके के समीप इनकी कार अनियंत्रित होकर पलट गई और पास ही खेत में जा गिरी। इसमें चारों युवक घायल हो गए। घायल रितेश ने बताया कि हम सभी लोग कार से पचमढ़ी घूमने के लिए निकले थे। भोपाल रोड़ बायपास पर अचानक से कार अनियंत्रित होकर स्लीप हुई और आगे जाकर पलट गई थी। घायलों को जिला चिकित्सालय लाए जहां प्राथमिक उपचार कर कमल व सौरभ को इंदौर रेफर किया व रितेश व नागेंद्र को मामूली चोंट आई है।