देवास। पत्रकार 11 द्वारा आयोजित दो दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन आज हुआ, स्थानीय पुलिस ग्राउंड पर आयोजित टूर्नामेंट में दो दिनों तक मैच खेले गए। जिसमें आज 12 जनवरी को सेमीफाइनल खेले गए और फाइनल मैच पुलिस 11 और पत्रकार 11 के बीच खेला गया। जिसमें पुलिस 11 ने जीत हांसिल कर प्रथम पुरस्कार और ट्रॉफी अपने नाम की, वहीं पत्रकार 11 की टीम उपविजेता रही और ट्रॉफी जीती। टूर्नामेंट में प्रथम पुरस्कार भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष शुभम चौहान, द्वितीय पुरस्कार संस्था कृपालु के सुमेर सिंह दरबार द्वारा दिया गया, नेता सत्ता पक्ष मनीष सेन का भी विशेष सहयोग रहा। अतिथि के रूप में उपस्थित एडिशनल एसपी जयवीर सिंह भदोरिया, पूर्व प्रेस क्लब अध्यक्ष अनिलराज सिंह सिकरवार, तरुण मेहता, श्रीकांत उपाध्याय, अतुल बागलीकर व प्रेस क्लब अध्यक्ष ललित शर्मा, सचिव शेखर कौशल द्वारा विजेता और उपविजेता को ट्रॉफी प्रदान की गई।
इस अवसर पर एडिशनल एसपी श्री भदौरिया ने कहा कि पुलिस और पत्रकार का चोली दामन का साथ है हमेशा एक दूसरे को परखते रहते हैं, पुलिस ने आज यहां बाजी मारी है जो भवनाएं यहां पर प्रदर्शित होती है। जो अपनत्व यहां पुलिस ग्राउंड पर देखने को मिलता है ऐसी अनूठी मिसाल कहीं देखने को नहीं मिलती है। यह परंपरा बराबर कायम रहे माँ चामुण्डा की कृपा बनी रहे। खेल गतिविधियों से जुडक़र भी आप बहुत कुछ कर सकते हैं इस आयोजन में विजेताओं को बधाई के साथ-साथ आयोजन में भाग लेने वाली सभी टीमों को भी शुभकामनाएं देता हूं। इस दो दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट में अतुल शर्मा, शैलेंद्र अड़ादिया, आनंद सिंह ठाकुर, उदय आरस, महेश सोलंकी, सौरभ सचान, नितिन गुप्ता, अशोक पटेल, शकील खान, राजेश पाठक, राजेश मालवीय, खूबचंद मनवानी, डॉ. रईस कुरैशी, अरुण परमार, विजेंद्र उपाध्याय, सिद्धार्थ मोदी, प्रिंस बैरागी, अमित व्यास, मयूर व्यास, एहतेशाम कुरैशी, रूपेश मेहता, राजेश धनेचा, चेतन योगी, रोहित उपाध्याय, फरीद खान,मुर्तुजा सैफी, राजेंद्र पवार, रघुनंदन समाधिया, हर्षद मेहता, जितेंद्र मारू, पप्पू चौहान, धीरज सेन, दीपेश जैन सहित अधिकारीगण, जनप्रतिनिधिगण सहित खेल प्रेमी उपस्थित रहे।