देवास। सडक़ पर आए दिन हादसे हो रहे हैं, भारी वाहन अंधगति से वाहनों को चलाते हैं जिससे घटनाएं निरंतर हो रही है। अब शुक्रवार को ही एक ट्रक चालक ने अपना वाहन लापरवाहीपूर्वक चलाते हुए दो पहिया वाहन को टक्कर मार दी जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई।
जानकारी अनुसार शुक्रवार दोपहर में जिले के बरोठा तहसील के मऊखेड़ा निवासी महिला सुनीता पति भंवर उम्र 40 वर्ष अपने ससुर मोहन गोस्वामी के साथ महूखेड़ा से बरोठा की ओर जा रही थी, तभी नेवरी से देवास की और जा रहे ट्रक क्रमांक एमपी 09 एचएफ 6098 ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। जिससे महिला गिर गई व ट्रक की चपेट में आ जाने से महिला की मौके पर ही मौत हो गई। जिसे पोस्टमार्टम के लिए 108 एंबुलेंस द्वारा जिला अस्पताल पहुंचाया गया। इधर हादसे के बाद बरोठा पुलिस ने ट्रक जब्त कर आरोपी चालक के विरूद्ध अपराध दर्ज कर लिया था।