देवास। बुराहनपुर से उप्र की और अनियंत्रित गति से जा रहा ट्रक मक्सी रोड़ स्थित ग्राम टोंककला के समीप सडक़ किनारे डिवाइडर पर बनी पुलिया से टकराया और ट्रक की बॉडी पुलिया से नीचे खंती में गिर गई और टायर सडक़ पर रह गए। हादसे में वाहन चालक सहित क्लीनर की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक की बॉडी में दबे एक व्यक्ति का शव निकाला वहीं एक व्यक्ति की सांस चल रही थी उसे तुरंत जिला चिकित्सालय भेजा जहां उपचार के दौरान उसकी भी मौत हो गई। पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेजा है। टोंककला चौकी प्रभारी ने बताया कि ट्रक में कैले भरे हुए थे, माल की बिल्टी से दोनों मृतकों की जानकारी मिली है। मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है।
जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह करीब 6 बजे शहर से करीब 12 किलोमीटर दूर मक्सी रोड़ स्थित टोंककला में ट्रक पुलिया से नीचे जा गिरा। हादसे में ट्रक के परखच्चे उड़ गए उसके कई पुर्जे अलग-अलग हो गए, पहिए भी अलग निकल गए। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। हादसे को देखने के लिए घटना स्थल पर भीड़ लग गई थी। बताया गया है कि ट्रक अंधगति से था मक्सी रोड़ पर सडक़े के किनारे डिवाइडर से कैले से भरा ट्रक टकराया और पुलिया से करीब 25 फिट नीचे ट्रक की बॉडी गिरी और पहिए सडक़ किनारे रह गए। हादसे में वाहन चालक व क्लीनर की मौत हो गई।
टोंककला चौकी प्रभारी राधेश्याम वर्मा ने बताया की ट्रक अंधगती से था। ट्रक में दो लोग थे जिसमें सेहराज पिता असगर वाहन चालक व अमजद पिता नसीम क्लीनर था। दोनों मुजफ्फर नगर के बताए गए है। घटना में एक की मौके पर मौत हो गई थी। दूसरे की सांस चल रही थी तो उसे जिला चिकित्सालय भेजा था जहां उपचार के दौरान उसकी भी मौत हो गई। ट्रक की बॉडी उलटी गिरी थी जिससे वाहन चालक और क्लीनर दोनों नीचे दब गए थे। वहीं ट्रक में रखे कैले भी दब गए थे। ट्रक के केबिन में मिली माल की बिल्टी से पुलिस ने ट्रक मालिक को सूचना दी थी। ट्रक क्रमांक यूपी 12 बीटी 0404 मुजफ्फर नगर का है। मृतकों के पास से मोबाइल भी मिले थे, जिसमें एक मोबाइल की स्क्रीन फूट गई थी, दूसरे मोबाइल पर पेटर्न लॉक लगा था उस पर फोन भी आ रहे थे। मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है।