ट्रक का पहिया बदल रहे क्लीनर की हत्या करने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार, 3 आरोपी फरार-आरोपियों के पास से दो चाकू, पिस्टल, देशी कट्टा मय कारतूस व दो बाइक जब्त-आरोपियों ने पुलिस को बताया : तात्कालिक विवाद के कारण क्लीनर की हत्या की थी

देवास। गत दिनों रसूलपुर बायपास पर गेहंू से भरे ट्रक का टायर बदल रहे क्लीनर को दो बाइक पर सवार 7 आरोपियों ने चाकू मारकर घायल कर दिया था। जिसे गंभीर अवस्था में जिला चिकित्सालय भेजा गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे इंदौर रेफर कर दिया था। जहां उसकी मौत हो गई थी। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 302 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर मामले को जांच में लिया था। पुलिस ने बताया था कि इस घटना में किसी प्रकार की कोई लूट की वारदात नहीं हुई थी। पुलिस ने मामले की जांच के लिए बायपास स्थित ढाबों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जिसमें पुलिस को 7 संदिग्ध आरोपी दिखे, जिन्हें तलाश कर 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, 3 आरोपी फरार है। पुलिस ने सायबर सेल की मदद से मोबाईल लोकेशन व कॉल डिटेल्स चेक की थी। आरोपियों के पास से हथियार व बाइक बरामद की है। इस संबंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने प्रेस वार्ता के दौरान मामले को खुलासा किया।


अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंजीत सिंह चावला ने बताया कि 16 जुलाई की देर रात्रि को रसूलपुर बायपास से ट्रक क्रमांक एमपी 09 एचजी 6453 जो गेहूं भरकर निम्बलानी खलघाट की और जा रहा था। ट्रक ब्यावरा से आया था। अचानक से ट्रक का टायर ढाबे के सामने फट गया। ट्रक चालक लक्ष्मण पिता नाथुलाल धनगल निवासी गाडरी मोहल्ला ब्यावरा जिला राजगढ व क्लीनर संजू पिता भवर उम्र 40 वर्ष निवासी ब्यावरा जिला राजगढ़ ट्रक से उतरे और क्लीनर टायर बदलने लगा। इसी बीच दो बाइक पर सात अज्ञात बदमाश आए और क्लीनर संजू को चाकू मारकर घायल कर दिया। जिसे जिला चिकित्सालय भेजा जहां प्राथमिक उपचार कर उसे इंदौर रेफर कर दिया गया। पुलिस ने इस मामले में धारा 307, 34 के तहत अज्ञात आरोपियों के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध किया था। इंदौर में उपचार के दौरान 17 जुलाई को संजू की मौत हो जाने से पुलिस ने धारा 302 बढ़ाई थी। औद्योगिक थाना पुलिस ने बताया था कि इस प्रकरण में कोई लूट व किसी प्रकार के झगड़ा होने की बात सामने नहीं आई थी।


ऐसे मिले हथियारों व बाइक के साथ आरोपी
औद्योगिक थाना पुलिस ने आरोपियों को तलाशने के लिए बायपास के सभी ढाबो व रेस्टोरेंटों के साथ अन्य संस्थानो व निज निवासो व दुकानो के 100 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले। थाना प्रभारी व उनकी टीम ने सायबर सेल के सहयोग मोबाईल लोकेशन व काल डिटेल्स चेक की। इस प्रक्रिया में न केवल घटना का खुलासा हुआ बल्कि इस प्रकरण के सात आरोपियों में से चार प्रमुख आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। तीन आरोपी फरार है जिन्हें शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इन आरोपियों में क्लीनर को चाकू मारकर हत्या करने वाले दोनों प्रमुख आरोपी शामिल है। आरोपियों के पास से दो खटकेदार चाकू, एक पिस्टल 32 बोर मय कारतूस व एक कट्टा 315 बोर मय कारतूस के बाइक क्रमांक एमपी 41 एमजेड 2036 व एक बगैर नंबर की बाइक जब्त की है। आरोपियों पुलिस को पूछताछ में बताया कि तात्कालिक विवाद के चलते क्लीनर की हत्या की थी।
ये पकड़ाए चार आरोपी
पुलिस ने घटना के चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिसमें चेतन पिता जितेंद्र मालवीय उम्र 19 वर्ष निवासी ईदूखां कॉलोनी हाल मुकाम एवरेस्ट स्कूल के पास शंकरगढ, उमेश पिता दिनेश सिसोदिया उम्र 18 वर्ष निवासी अनामय स्कूल के पास पटेल नगर, विरेंद्र पिता राजू सोलंकी उम्र 20 वर्ष निवासी राठी किराने के पास गली, पटेल नगर, विधि से संघर्षरत बालक कौशल पिता यशवंत राव पटेल उम्र 17 वर्ष निवासी मकान न. 83 लेबर कालोनी हनुमान मंदिर के पास है।
इनका रहा सराहनीय कार्य
आरोपियों को पकडऩे में औद्योगिक थाना प्रभारी अजय चानना, अतिरिक्त उनि रविन्द्र डण्डोतिया, प्रआर. अर्पित श्रीवास्त, शैलेन्द्र राणा, सुरेश धाकड, पूनम चंद, शिव प्रताप सायबर सेल व प्रआर सचिन सायबर सेल, आर गोपाल, नरेन्द्र, नदीम, सैनिक तेजकरण कीर, तेजसिंह मंडलोई की सराहनीय भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »