देवास। शहर में दूषित पर्यायवरण को देखते हुए परिवहन विभाग और यातायात पुलिस ने संयुक्त रुप से चार पहिया वाहनों की चेंकिग सयाजी द्वार पर की, इस दौरान दोनों ही विभाग ने मार्ग से गुजरते वाहनों को रोका उन्होनें पीयूसी चेक कराया या नहीं वाहन चालकों से पूछा। जिन्होनें पीयूसी चेक कराकर उसका प्रमाण पत्र नहीं लिया है ऐसे वाहन चालकों को समझाईश दी कि वे अपने वाहन का जल्द ही पीयूसी चेक कराएं।

परिवहन विभाग व यातायात पुलिस ने संयुक्त रुप से आज सयाजी द्वार पर चार पहिया वाहनों को चेक किया। परिवहन विभाग अधिकारी जया वसावा ने बताया कि वाहनों की पीयूसी जांच चालकों के द्वारा नहीं कराई जाती है। इसके चलते आज करीब 51 चार पहिया वाहनों को जांचकर उन्हेें पीयूसी जांच कराने के लिए समझाईश दी है। पीयूसी नहीं पाए जाने पर आगामी दिनों में चालानी कार्रवाई की जाएगी। इस संबंध में परिवहन विभाग के देवेंद्र सिंह जादौन ने बताया कि परिवहन विभाग के साथ यातायात पुलिस ने आज पीयूसी को लेकर वाहनों की चेकिंग कर वाहन चालकों को समझाईश दी है, किसी भी प्रकार से चालानी कार्रवाई नहीं की गई है। हमने 51 वाहन चालकों को पीयूसी चेक कराने के लिए समर्झाइश दी है।