शादी समारोह में शामिल होने आए व्यक्ति की ट्रेन से कटकर हुई मौत……

देवास। एक अधेड़ युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। वह अपने रिश्तेदार के घर देवास शादी में शामिल होने आया था। प्राप्त जानकारी के अनुसार रायसिंह पिता उमरावसिंह उम्र 58 निवासी पगारिया गांव तहसील आष्टा जिला सीहोर एक दिन पहले सोमवार को कालूखेड़ी स्थित अपने रिश्तेदार के बच्चों की शादी में शामिल होने आया था। मंगलवार अलसुबह कालूखेड़ी रेलवे ब्रिज पर ट्रेन से कटने से बुजूर्ग की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतक के बच्चे भी नहीं है। फिलहाल पुलिस ने मामले को जांच में लेकर विवेचना शुरु कर दी है।


मृतक के परिजन रामचंद्र गौड़ ने बताया कि मेरे जीजाजी कालूखेड़ी में हमारे घर खाना खाने के बाद रात को सो गए थे। मंगलवार अलसुबह जब वह 4 बजे हमारे घर से अकेले उठ कर चले गए। कुछ देर बाद जब हमें पता चला तो हमने सौचा वह शौच के लिए गए होंगे। लेकिन जब काफी समय तक वह नहीं आए तो हमने उनके नंबर पर कॉल किया तो एक पुलिस जवान ने फोन रिसिव किया और हादसे के बारे में हमे सूचना दी। उसके बाद हम मौके पर पहुंचे तो जीजाजी का शव पड़ा मिला।
फिलहाल बीएनपी थाना पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है, वहीं मर्ग कायम कर प्रकरण को जांच में लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »