देवास। औद्योगिक क्षेत्र थाना अंतर्गत बिंजाना रेलवे ट्रेक पर गुरूवार सुबह एक युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई थी। मृतक की पहचान नहीं हो पाई थी जिस पर शव जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम कक्ष में रखा गया था। जब मृृतक रात को अपने घर नहीं पहुंचा तो शुक्रवार सुबह उसके परिजन औद्योगिक क्षेत्र थाने पर गुमशुदगी लिखवाने पहुंचे थे। गुमशुदगी दर्ज करने के पहले पुलिस ने जिला अस्पताल में रखे अज्ञात शव को देखने की बात कही। जब परिजन अस्पताल पहुंचे और शव को देखा तो मृतक की पहचान उसके पहने हुए कपड़े और जूतों से हुई। शुक्रवार सुबह मृतक का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया। मामले को लेकर औद्योगिक थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को जांच में लिया है।
गुरूवार को औद्योगिक थाना क्षेत्र के बिंजाना रेलवे ट्रेक पर एक युवक की ट्रेन से कटने पर मौत हो गई थी। मृतक की शिनाख्त शुक्रवार सुबह योगेश पिता भंवर लाल मालवीय उम्र 28 निवासी चुनाखदान के रूप में हुई। परिजनों ने बताया कि मृतक ने पहने कपड़े और जूतों से उसे पहचाना था। औद्योगिक थाना पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया व मामले में मर्ग कायम कर प्रकरण को जांच में लिया है।
गुमशुदगी दर्ज कराने पहुंचे तो मिली जानकारी
परिजनों ने बताया कि योगेश प्रतिदिन की तरह गुरूवार सुबह अपने घर से औद्योगिक क्षेत्र स्थित कंपनी में जाने का कहकर निकला था उसके बाद वह रात तक घर नहीं पहुंचा। शुक्रवार सुबह परिजन औद्योगिक थाने पर गुमशुदगी दर्ज कराने पहुंचे थे। जहां पुलिस ने उन्हें रेल से कटे युवक के बारे में जानकारी दी उसके बाद परिजनों को जानकारी मिली थी। परिजनों ने बताया कि मृतक योगेश की पत्नी बच्चों के अलावा उसका एक बेटा और एक बेटी व उसके दो भाई और माता-पिता भी है।