देवास। एक युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। बताया जा रहा है युवक मंगलवार रात अपने घर से निकला था और परिजनों को कहकर गया था कि कुछ देर में आता हूं। लेकिन देर रात तक युवक अपने घर नहीं पहुंचा तो परिजनों की चिंता बड़ी उसके बाद परिजन उसे इधर उधर तलाशने लगे। बुधवार सुबह मृतक के शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया। मामले को लेकर औद्योगिक थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को जांच में लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार राधेश्याम पिता बाबूलाल उम्र 35 निवासी जयसिंह नगर अपने घर से मंगलवार रात अपने घर से निकला था जिसका शव जय श्री नगर स्थित रेलवे ट्रेक पर मिला। पुलिस ने शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। बुधवार सुबह मृतक के शव का पोस्टमार्टम हुआ उसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। औद्योगिक थाना क्षेत्र के एसआई धवन त्यागी ने बताया कि जय श्री नगर में ट्रेन की चपेट में आने की सूचना मिली थी जिसकी पहचान राधेश्याम निवासी जयश्री नगर के रुप में हुई है फिलहाल मामले में जांच चल रही है।