देवास। देवास-उज्जैन रेलवे ट्रैक पर एक व्यक्ति ट्रेन से गिरकर उसकी चपेट में आ गया। जिससे उसका एक पैर का पंजा क्षत-विक्षत हो गया। सुनसान जगह होने के कारण कई घंटे तक वो वहीं तड़पता रहा, बाद में किसी ने देखा तो एंबुलेंस को सूचना दी गई। लेकिन एंबुलेंस रवाना हुई तो मौके पर नहीं पहुंच पाई क्योंकि कच्चे रास्ते पर कीचड़ था। एंबुलेंस में से दो लोग करीब दो किमी पैदल चलकर गए। वहां प्राथमिक उपचार कर आरपीएफ जवानों की मदद से उज्जैन की ओर से आ रही ट्रेन को रुकवाया गया। ट्रेन की मदद से घायल को देवास रेलवे स्टेशन लाया गया, फिर यहां से जिला अस्पताल पहुंचाया गया। यहां उपचार करके युवक को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह देवास-उज्जैन रेलवे ट्रैक पर एक युवक के रेलवे पटरी पर घायल होने की सूचना मिली थी। घायल युवक को जिला चिकित्सालय पहुंचाया जहां वह उपचारत है। जिला अस्पताल पहुंचाए गए घायल युवक का नाम गोविंद निवासी उत्तर प्रदेश बताया गया है। वह फिलहाल बात करने की स्थिति में नहीं है। वह कब और किस ट्रेन से गिरा यह स्पष्ट नहीं हो सका। देर रात या फिर अल सुबह उसके घायल होने का अंदाजा लगाया जा रहा है।
ट्रेन को रोककर भेजा अस्पताल
बारिश के सीजन में कई जगहों पर वाहनों का आवागमन कच्चे रास्तों पर कीचड़ के कारण नहीं हो पा रहा है जिससे कई दिक्कतें भी सामने आ रही हैं। ऐसा ही मामला सोमवार सुबह देखने को मिला जब एंबुलेंस से स्टॉफ मौके लिए रवाना हुआ था वो कीचड़ के कारण घटना स्थल पर नहीं पहुंच पाई थी, ऐसे में ईएमटी बंशीलाल व पायलट राकेश मालवीय, जीआरपी के दो जवान पटरी के किनारे-किनारे करीब दो किमी पैदल चलकर गए, वहां प्राथमिक उपचार कर आरपीएफ जवानों की मदद से उज्जैन की और से आ रही ट्रेन को रूकवाया। जब घायल को ट्रेन से देवास के लिए रवाना किया गया तो रेलवे स्टेशन पर पहले से ही दूसरी एंबुलेंस के इंतजाम कर दिए गए थे। देवास रेलवे स्टेशन पहुंचकर यहां से घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया।