देवास। एक दिन पूर्व भोपाल रोड़ स्थित देवास ग्रीन्स कॉलोनी के दो सूने मकानों में अज्ञात चोरों ने चोरी की वारदात की थी और फरार हो गए थे। वहीं आज इसी कॉलोनी में एक मकान के मालिक जिनका दो मंजिला मकान है वह गांव से घर लौटे तो उन्होनें देखा कि नीचे की और मकान के ताले टूटे हुए हैं। उनके नीचे वाले हिस्से को उन्होनें विद्युत विभाग में कार्यरत अधिकारी को किराए से दिया था। मकान मालिक ने किराएदार को सूचना दी वह घर पहुंचे जहां ताला टूटा देख वह घबरा गए। मकान मालिक ने इसकी सूचना नाहर दरवाजा थाने पर दी मौके पर पुलिस व फिंगर प्रिंट जानकार पहुंचे। मामले को लेकर पुलिस जांच कर रही है।

जानकारी के अनुसार एक दिन पूर्व भोपाल रोड़ स्थित देवास ग्रीन्स कॉलोनी के दो सूने मकानों में चोरों ने हाथ साफ किए थे। इसी कॉलोनी के एक मकान मालिक मोड़ सिंह धाकड़ गांव से आज सुबह घर आए उनका दो मंजिला मकान है, नीचे की और मकान विद्युत विभाग के कर्मचारी अनिल पांडे को किराए से दिया था।

सुबह उन्होनें देखा कि नीचे वाले मकान में दरवाजे का ताला टूटा हुआ है। उन्होनें किराएदार अनिल पांडे को इसी सूचना दी। अनिल पांडे ने बताया कि घर के मुख्य द्वार पर एक ताला लगाया था, उसके साथ बेडरुम के साथ एक अन्य रुम में ताला लगाया था। चोरों ने घर के तीनों ताले तोड़ दिए थे। गौरतलब हैकि एक दिन पूर्व इसी कॉलोनी में सौदान सिंह राजूपत व सचिन पटेल के घर में चोरी हुई थी।

2 लाख रुपए नगदी व सोने के आभूषण हुए चोरी
अनिल पांडे ने बताया कि वह करीब ढाई वर्षों से यहां पर रह रहे हैं। उनका पिछले दिनों इंदौर स्थानांतरण हो गया। इससे पहले वह सोनकच्छ में पदस्थ थे। उन्होनें बताया कि वह इंदौर में थे। पत्नी और बच्चे उनके मायके गए हुए हैं। घर पर ताला लगा हुआ था। आज सुबह मेरे मकान मालिक से पता चला कि घर का ताला टूटा हुआ है मैं इंदौर से सुबह आया था। घर में जाकर देखा तो बेडरुम में रखी अलमारी का सारा सामान बिखरा हुआ था, अलमारी में 2 लाख रुपए नगदी, सोने के आभूषणों सहित करीब 5 लाख रुपयों की चोरी हुई है।