दो बाइक सवारों की हुई आमने-सामने की भिडंत….!-दो युवकों की हुई मौत, एक युवक घायल किया रेफर…..!-एक बाइक चालक देवास आ रहा था, दूसरा सिरोल्या जा रहा था……!

देवास। जिले के बरोठा सिरोल्या मार्ग पर दो बाइक चालकों की आमने-सामने भिडंत हो गई, जिसमें दो लोगों की मौके पर मौत हो गई थी, एक युवक को गंभीर अवस्था में उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लेकर आए जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे इंदौर रेफर किया गया। मृतकों का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिए। पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को जांच में लिया है।


जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह बरोठा मार्ग पर दो बाइक सवारों की आमने-सामने भिडंत हो गई। बताया गया है कि एक बाइक पर सवार इरशाद पिता इसरार उम्र 35 वर्ष निवासी नागदा देवास व उसके साथ भूरा पिता गामा सिरोल्या की और मजदूरी करने जा रहे थे। वहीं सामने से दीपक मुजाल्दे उम्र 35 वर्ष निवासी खेरीगांव तहसील कन्नौद से देवास की और आ रहा था। दोनों बाइक सवारों की मार्ग के मोड़ पर भिडंत हो गई। हादसे में इरशाद और दीपक की मौके पर मौत हो गई। वहीं इरशाद का साथी भूरा गंभीर रुप से घायल हो गया। घटना की सूचना मिलने पर 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची सभी को जिला चिकित्सालय लेकर आई। यहां भूरा का प्राथमिक उपचार कर उसे रेफर किया गया गया। सूचना मिलने पर परिजन जिला चिकित्सालय पहुंचे थे।


एक देवास आ रहा था, दूसरा सिरोल्या जा रहा था
इरशाद के परिजनों ने बताया कि इरशाद और भूरा एक ही बाइक पर सिरोल्या गांव जा रहे थे। वे मकानों में सरिया बांधने का काम करते हैं। इसी के लिए वहां जा रहे थे। सिरोल्या के पास कन्नौद से आ रही दीपक की बाइक से उनकी टक्कर हो गई। वहीं हादसे की खबर मिलते ही दीपक की दो बहने इंदौर कॉलेज से जिला चिकित्सालय आई उन्हें दीपक की मौत की जानकारी मिली तो वह बिलख उठी, दीपक की दो बहनें इंदौर के किसी कॉलेज में पढ़ती है। बहनों ने बताया कि दीपक घर का इकलौता था हम 5 बहन व एक भाई है माता-पिता के साथ ही रहते हैं। दीपक खेती का काम देखता था। उसकी शादी हो गई थी उसके बच्चे भी है। दीपक किसी काम के लिए गांव से देवास की और आ रहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »