देवास। उज्जैन रोड स्थित इटावा क्षेत्र में शुक्रवार रात को क्रिकेट की बॉल को पैर से मारने पर विवाद हो गया क्रिकेट खेल रहे कुछ युवक तलवार लेकर एक युवक को मारने दौड़े और उसके घर पर जाकर विवाद करने लगे। विवाद का सीसीटीवी फुटेज भी वायरल हुआ जिसमें कुछ युवक तलवार लेकर विवाद करते हुए नजर आए थे। मामले को लेकर फरियादी ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर अपराध दर्ज कर विवाद करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया है। सिविल लाईन थाना पुलिस ने आरोपियों का ईटावा क्षेत्र में जूलुस भी निकाला था।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इटावा क्षेत्र के त्रिलोक नगर में क्रिकेट की बॉल को पैर से मारने पर विवाद हो गया था। विवाद के चलते चार युवक लल्ला, सलमान, सोनू खान, रवि उर्फ डमा कैलाश पिता सोमेश्वर के साथ विवाद करने लगे और तलवार लेकर मारने दौड़े। आसपास के लोगों ने बीच बचाव किया था। घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकार्ड हो गई। फरियादी कैलाश ने चारों युवकों के विरुद्ध सिविल लाईन थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से तलवार जब्त कर आरोपियों के विरुद्ध 307, 352, 294, 323, 506, 34 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है। शनिवार दोपहर में सिविल लाईन थाना पुलिस ने क्षेत्र में आरोपियों को जूलुस भी निकाला था।
तलवार लेकर आए और मुझे मारने के लिए दौड़े
फरियादी कैलाश ने बताया कि शुक्रवार शाम को वी उसकी पत्नी के साथ ससुराल से आया ही था घर के बाहर खड़े थे। घर के सामने एक खाली मैदान है वहां पर लल्ला व उसके अन्य साथी क्रिकेट खेल रहे थे। अचानक गेंद अचानक मेरे दरवाजे के पास आई तो मैंने उसे पैर से मारकर क्रिकेट खेल रहे युवकों की और कर दी। इसी बात को लेकर लल्ला पास आया और गालियां देते हुए बोला कि तेरे हाथ नहीं है क्या टूट गए है जो पैर से गेंद मार रहा है। मैंने उससे कहा कि गालियां क्यों दे रहा है, उसके बाद लल्ला ने कहा कि तुझे अभी बताता हूं। कुछ देर के बाद लल्ला उसके भाई सलमान व उनके दो साथी सोनू खान, और रवि उर्फ डमा तलवार लेकर आए और मुझे मारने के लिए दौड़े व बोले की आज तो तुझे जान से ही खत्म कर देंगे। मेरे माता-पिता मोहल्ले के ओमप्रकाश प्रजापति, संजय पंवार, गोकुल बैरावत, ने बीच बचाव किया फिर में थाने पर रिपोर्ट करने आया था।
इनका कहना :
ईटावा क्षेत्र के त्रिलोक नगर में कैलाश गुजरिया के साथ क्षेत्र के रहने वाले लल्ला और सलमान के साथ क्रिकेट की बॉल को लेकर विवाद हुआ था। इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से तलवार भी जब्त कर ली है। प्रकरण में विवेचना जारी है।
सिविल लाईन थाना प्रभारी ओपी अहिर