सूना मकान देख फिर हुई चोरी की हुई वारदात, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ चोर परिजन भौंरासा कुंभ के कार्यक्रम में गए थे, 10 हजार रुपए नगदी सहित सोने के आभूषण हुए चोरी

देवास। चोरों का आतंक शहर में लागतार बढ़ता जा रहा है। सूना मकान देख चोरी की वारदात पिछले दिनों उज्जैन रोड स्थित साईंनाथ कॉलोनी में हुई थी। अब चोरों ने शनिवार देर रात को भोपाल रोड स्थित गंगा विहार कॉलोनी में सुने मकान को निशाना बनाया। हालांकि सीसीटीवी कैमरे में एक चोर दिखाई दिया है। चोर ने मकान का ताला टॉमी से उचकाया और चोरी की वारदात को अंजाम दिया। सूचना मिलने पर नाहर दरवाजा थाना पुलिस व फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची थी। फरियादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है।


जानकारी के अनुसार भोपाल रोड़ स्थित गंगा विहार कॉलोनी में किराए के मकान में रहने वाले सुखराम पिता परमानंद कारपेंटर बीती रात अपने गांव भौंरासा गए थे। उनका मकान सूना था इसी का फायदा उठाकर चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर सूने मकान के दो लॉक तोडक़र घर में घुसे और घर में रखा सारा सामान अस्त-व्यस्त कर घर में अलग-अलग जगह रखे 10 हजार रुपए नगदी और सोने की बालिया जिनकी कीमत करीब 60 हजार रुपए बताई गई है वह चुरा ले गए। किराए से रहने वाले सुखराम कारपेंटर ने बताया कि वह बीती रात एक घंटे के लिए घर आया फिर पुन: वह अपने गांव भौंरासा चले गया था। उन्होनें बताया कि भौंरासा में उनकी दादी के निधन के बाद कुंभ का आयोजन था, उसके कार्यक्रम के लिए गए हुए थे। उसी दौरान शनिवार रात घर में चोरी की वारदात हुई। बदमाश घर के दो लॉक तोडक़र अंदर घुसा और घर से करीब 10 हजार नगदी और अन्य आभूषण चुरा ले गए। घटना की सूचना मिलने पर नाहर दरवाजा थाना पुलिस, डॉग स्क्वाड के साथ फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची थी। टीम ने मौके से सुराग भी जुटाए थे।


पुलिस डॉग स्क्वाड के साथ आसपास सर्चिंग कर रही थी, कॉलोनी के बाहर उन्हें ताला तोडऩे वाली टॉमी मिली, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया था। पुलिस ने बताया कि आसपास और भी स्थानों पर सर्चिंग की है।


सीसीटीवी कैमरे में दिखाई दिया चोर
नाहर दरवाजा पुलिस ने आसपास सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले, एक मकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में एक व्यक्ति टॉमी हाथ में लेकर दिखाई दे रहा है। पुलिस आरोपी को तलाशने में जुट गई है। रहवासियों ने बताया कि क्षेत्र में एक और मकान के ताले टूटे थे, मकान खाली होने पर वहां चोरी की वारदात नहीं हुई थी। पुलिस ने वहां भी जांच की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »