देवास। एक युवक अपने भाई से जेल में मिलकर जवाहर नगर चौराहे पर पहुंचा और अचानक कुछ लोग उसके पीछे आए और उसे गोली मारकर उसकी हत्या कर दी और वहां से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलने पर संस्था राम-राम के सदस्य युवक को नजदीक निजी अस्पताल लेकर गए जहां डॉक्टर ने भी उसे मृत घोषित कर दिया। बताया गया है कि मृतक संस्था राम-राम का सदस्य था। निजी अस्पताल से मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय पहुंचाया। जिला चिकित्सालय चौराहे पर शव रोड़ पर रखकर संस्था के सदस्यों ने आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज करने की मांग को लेकर चक्काजाम कर दिया। मौके पर एडिशनल एसपी सहित सभी थानों का बल पहुंचा था। एडिशनल एसपी ने आरोपियों पर प्रकरण दर्ज करने की मांग मानी उसके बाद चक्काजाम खुला था। चक्काजाम करीब दो घंटे तक जारी रहा। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जवाहर नगर चौराहे पर बुधवार को कुणाल बैरागी उर्फ चीकू निवासी विकास नगर को कुछ लोगों ने गोली मार दी थी। घायल अवस्था में कुणाल को निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। कुणाल बैरागी संस्था राम-राम के सदस्य थे। जानकारी के अनुसार पुरानी रंजिश के चलते कुछ बदमाशों ने कुणाल पर हमला किया था। घटनाक्रम के बाद गुस्साए संस्था राम-राम के कार्यकर्ताओं ने कोठारी नर्सिंग होम के पास सडक़ पर चक्काजाम कर दिया। संस्था राम-राम के सदस्यों की मांग थी कि जिन्होनें ने कुणाल को गोली मारी है उनके विरुद्ध कार्रवाई कर उन्हें गिरफ्तार किया जाए। पुलिस ने उनकी मांगे मानी उसके बाद चक्काजाम समाप्त हुआ। कुणाल के शव को जिला चिकित्सालय लेकर गए जहां उसका पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर आरोपियों के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 103 व 3(5) के तहत आरोपी अम्बरेश प्रसाद, भावेश झाला, शिव रघुवंशी, टीमटीम बना के विरुद्ध अपराध दर्ज किया गया है। बताया गया है कि आरोपीगण फरार है पुलिस आरोपियों को तलाश कर रही है। पुलिस साक्ष्यी को लेकर घटना स्थल पर पहुंची थी जहां मुआयना किया गया था।
पुलिस को पहले ही संभावित घटना की सूचना दी थी
मृतक के शव को काफी देर तक सडक़ पर ही रखा गया और इसके बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। संस्था राम-राम के शैलेंद्र सिंह पवार ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि उन्होंने पहले से ही पुलिस को इस प्रकार की संभावित घटना की सूचना दी थी, लेकिन पुलिस ने उस पर ध्यान नहीं दिया। शैलेंद्र सिंह पवार ने कई लोगों के नाम इस साजिश के पीछे बताए थे।
गोली मारने वाला आरोपी मुझे मारने वाला था
संस्था राम-राम के संस्थापक शैलेंद्र सिंह पवार ने बताया कि दो माह पूर्व मैंने प्रशासन को संज्ञान में डाला था कि कुछ षडय़ंत्र चल रहा है। इस संबंध में कुछ लोगों के नाम भी बताए थे। आज उसी घटना को लेकर अंजाम दिया गया है। आरोपियों को लगा कि गाड़ी में मैं हंू जिस वाहन से कुणाल उतरा वह मेरा ही वाहन था गाड़ी में कुणाल आगे बैठा था, वो गाड़ी से जैसे ही उतरा उन्होनें उसे गोली मार दी। उन्होनें बताया कि अम्बरेश प्रसाद, भावेश झाला सहित अन्य लोगों ने वारदात की थी। कुणाल उसके भाई से जेल से मिलकर घर की और लौट रहा था। जेल से राहुल पंवार नामक व्यक्ति ने कुणाल को धमकी दी थी। शैलेंद्र सिंह पवार ने बताया कि गोली मारने वाला आरोपी मुझे मारने वाला था क्योंकि उसने भी काली टीशर्ट पहनी हुई थी और मैंने भी। इस प्रकरण में और भी कई लोग शामिल हैं पुलिस को इन पर कार्रवाई करने की मांग की है। शैलेंद्र सिंह पवार ने कहा कि जिन लोगों के नाम पुलिस को बताए है अगर वह एफआईआर में नहीं आते है तो पूरे शहर को बंद करने का आव्हान किया जाएगा। पुलिस ने एक आवेदन लिया है जिसमें सभी आरोपियों के नाम लिखकर दिए हैं।
यह लिखाई आरोपियों के विरुद्ध रिपोर्ट
कोतवाली थाने पर आनंद मंसारे ने रिपोर्ट दर्ज कराई की मेरा दोस्त कुणाल बैरागी उसके भाई कपिल बैरागी से मिलने जेल गया था। कपिल बैरागी जेल में विचाराधीन कैदी है हम शैलेन्द्र पंवार की स्कर्पियो से 7-8 लोग दोपहर 12 बजे जेल पहुंच गये थे। मेरे साथ स्कार्पियो में आकाश, पंकज, चेतन, कुणाल, शेखर, लाखन और शुभम थे। हम सभी संस्था राम-राम में शैलेन्द्र पंवार भाई साहब के साथ काम करते है। कपिल बैरागी से मुलाकात करने अंदर मेरे अलावा शेखर, शुभम, संदीप भी थे। कपिल से संदीप की बात चल रही थी, उस समय राहुल पंवार निवासी रालामंडल कपिल के पास में खड़े होकर संदीप और कपिल को घूर रहा था। राहुल सजा भुगत रहा है। उसने कपिल के साईड वाला फोन छिनाकर मुझे बात करने का ईशारा किया तो मैं राहुल से लेंडलाईन फोन से बात करने लगा राहुल फोन पर मुझे गालियां व धमकी देने लगा। राहुल ने कहा तुम लोग बाहर तो निकलो तुमको मरवा देंगे। बहुत संस्था राम-राम करते हो राहुल के कुछ लोग जेल में खड़े हुए थे। जिनसे राहुल कहने लगा कि जब यह बाहर निकले तो इनको चेक कर लेना। फिर हम लोग वहां से स्कार्पियो से जवाहर नगर होते हुए चीकू उर्फ कुणाल बैरागी के घर मल्हार जा रहे थे, लगभग 12.50 बजे जवाहर नगर चौराहे पर अम्बरेश प्रशाद के घर के पास मेन रोड पर अम्बरेश और उसके साथ में भावेश झाला, शिव रघूवंशी, टीम टीम बना उर्फ कृष्णपाल सिंह भी थे। अम्बरेश ने हाथ देकर हमारी कार रोकी तो शुभम जो हमारी गाड़ी चला रहा था उसने गाड़ी रोक दी शुभम के बाजू में कुणाल बैरागी बैठा था सबसे पहले कुणाल गाड़ी से उतरा बातचीत के लिये हम बाकी लोग भी उतरे, उतरते ही अम्बरेश ने कुणाल को हत्या करने की नियत से सीने पर गोली मार दी। अम्बरेश ने हवाई फायर भी किया था। अम्बरेश के साथी टीमटीम बना, शिव रघुवंशी, भावेश झाला वहीं पर साईड थे। कुणाल को घायल अवस्था में हम लोग उसी स्कार्पियो से लेकर अपेक्स हास्पीटल गये थे। ईलाज करीबन 20 मिनिट होने के बाद कुणाल उर्फ चीकू को डाक्टर ने मृत बता दिया था। चीकू को शैलेन्द्र भाई साहब के कारण से अम्बरेश ने गोली मारी है। इस घटना से डेढ माह पहले अम्बरेश के घर पर राहुल हारथी पाला उसका भाई लोकेन्द्र, राहल पंवार, भावेश और लाला आपस में मिलकर शैलेन्द्र भाई साहब की हत्या का पडयंत्र कर रहे थे संभवत: उसी कारण से कुणाल उर्फ चीकू बैरागी की हत्या अम्बरेश ने की है।
इनका कहना :
घटना स्थल का निरीक्षण किया गया है, आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को भी देखा गया है। घटना में साक्ष्यी भी है आरोपियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की गई है।
एडिशनल एसपी जयवीर सिंह भदौरिया