चोरों के हौंसले बुलंदी पर, न्यायाधीश के घर हुई चोरी…..! -सोने-चांदी के आभूषण हुए चोरी, न्यायाधीश सहपरिवार गए थे धार्मिक यात्रा पर…..! -क्षेत्र मेें पहले भी हुई चोरी, पुलिस को गश्त बढ़ाना चाहिए : पार्षद प्रतिनिधि राहुल पंवार

देवास। शहर में चोरों के हौंसले इतने बुलंद हो गए कि वह न्यायाधीशों के घर तक पहुंच गए हैं। अलकापुरी में प्रथम सत्र न्यायाधीश के सूने मकान पर चोरी की वारदात हुई। बताया गया है कि न्यायाधीश सपरिवार धार्मिक यात्रा के लिए बाहर गए थे। आज सुबह घर लौटे तो घर के अंदर सारा सामान बिखरा देखा। उन्होनें पुलिस को इसकी सूचना दी, पुलिस मौके पर पहुंची व डॉग स्क्वाड के साथ फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट मौके पर पहुंचे थे। बताया गया है कि सोने-चांदी के आभूषणों की चोरी हुई है। फिलहाल पुलिस मामले को लेकर जांच कर रही है।


जानकारी के अनुसार प्रथम सत्र न्यायाधीश सौरभ जैन गत 31 जनवरी की रात्रि को सहपरिवार धार्मिक यात्रा पर गए थे। वहां से आज सुबह लौटने पर उन्होनें घर पर लगे दरवाजे का ताला खोला अंदर प्रवेश किया तो घर में सामान बिखरा हुआ देखा। उन्होनें इसकी सूचना सिविल लाईन थाना पुलिस को दी थी। पुलिस मौके पर पहुंची जहां उन्होनें मौका मुआयना किया वहीं कुछ देर के बाद डॉग स्क्वाड व फिंगर प्रिंट टीम पहुंची थी। वहीं घटना की सूचना पर क्षेत्रीय पार्षद राहुल पंवार भी पहुंचे थे।


रसोई घर में भी जाकर देखा, काजू भी खा लिए
न्यायाधीश की पत्नी ने बताया कि घर के दरवाजों पर ताला लगा था, खिड़कियां भी बंद थी किंतु बाहर व पीछे की खिडक़ी खुली दिखाई देने से संभवत: चोरों ने खिडक़ी तोडक़र घर में प्रवेश किया। उसके बाद अलमारी का ताला तोडक़र उसमें से सोने-चांदी के आभूषण चोरी कर लिए जिसकी अनुमानित किमत करीब 2.50 से 3 लाख रुपए है। इसके साथ ही हॉल में शोकेस का सामान भी बाहर फेंक दिया था। उन्होनेंं बताया कि चोर कुछ अधिक समय तक रुके थे, क्योंकि उन्होनें रसोईघर में भी जाकर देखा वहां रखे काजू भी खा लिए थे। सवाल यह उठता है कि जब कानून के रखवालों के घर सुरक्षित नहीं है तो आम लोगों की सुरक्षा का क्या होगा ?


यह मुख्य मार्ग है पुलिस को गश्त बढ़ाना चाहिए
वार्ड क्रमांक 11 के पार्षद राहुल पंवार ने बताया कि मुझे रहवासियों ने बताया कि न्यायाधीश के मकान में चोरी की घटना हो गई है। वह उनके परिवार के साथ यात्रा पर गए थे, आज सुबह ही लौटे हैं। मैं यहां आया उस दौरान पुलिस भी पहुंच गई थी। पुलिस ने जांच की है। उन्होनें पुलिस विभाग को जिम्मेदार बताते हुए कहा कि क्षेत्र में पहले भी कई बार चोरी की वारदातें हो चुकी है। यह मुख्य मार्ग है पुलिस को गश्त बढ़ाना चाहिए, उन्होनें कहा कि यहां मुखर्जी नगर के शापिंग कॉम्लेक्स में शाम को आम जनता निकल नहीं सकती है। यहां शराब खोरी भी चलती है, पुलिस विभाग को सख्त होकर ध्यान देना चाहिए लापरवाही पर सख्त कार्रवाई करना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »