देवास। सूना मकान देख अज्ञात चोरों ने मकान का ताला तोड़ा और घर में घुसकर आभूषण चोरी कर फरार हो गए। चोरों ने मकान का ताला तोडक़र कुछ दूरी पर फेंक दिया था। शुक्रवार सुबह परिजनों को सूचना मिली की उनके घर का ताला टूटा हुआ है जिस पर वह घर आए जहां सामान बिखरा हुआ था। उन्होनें पुलिस को सूचना दी थी। मामले को लेकर पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया है।
जानकारी के अनुसार उज्जैन रोड़ स्थित साईंनाथ कॉलोनी में रहन वाले पवन यादव के घर पर अज्ञात चोरों ने हाथ साफ कर दिया। पवन ने बताया कि वह गुरुवार दोपहर में काम पर चला गया था। उसकी पत्नी शाम को मायके बच्चों के पास गई हुई थी। घर पर ताला लगा था, संभवत: गुरुवार देर रात में अज्ञात चोरों ने सूना मकान देख चोरी की वारदात को अंजाम दिया होगा। पवन ने बताया कि शुक्रवार सुबह वह घर पर आया उसने घर में जाकर देखा तो सारा सामान अस्त-व्यस्त था। उसने बताया कि घर में आधा किलो चांदी की रकम आवला (पैर में पहनने वाला आभूषण) आठ पारा सोने के माखी (छोटे बच्चों को पहनाने वाला आभूषण) कान के टॉप्स सोने के जिनकी अनुमानित किमत करीब 1 लाख रुपए है जो चोरी हो गए। फरियादी पवन की रिपोर्ट पर सिविल लाईन थाना पुलिस ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर लिया है।
हादसा होने का भय, दिया आवेदन
फरियादी पवन सहित क्षेत्र के रहवासियों ने पुलिस को आवेदन भी दिया कि हमारी कॉलोनी में शमशान में बैठकर कुछ असामाजिक तत्व जुआ, खेलते हैं, शराब को सेवन करते हैं। हमारी कॉलोनी में सभी लोग सुबह से काम पर निकल जाते हैं, उस दौरान परिवार के लोग घर में अकेले रहते हैं। ऐसे में यहां पर भय बना रहता है कि कहीं कोई हादसा ना हो जाए।