देवास। एक दिन पूर्व मेंढकी रेलवे ब्रिज के नीचे रेलवे पटरी पर एक युवक की टे्रन से कटने पर मौत हो गई थी। मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाने पर उसका शव जिला चिकित्सालय पोस्टमार्टम कक्ष में रखा था। मृतक की शिनाख्त देर रात को परिजनों ने की आज सुबह उसका पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया। मामले को लेकर सिविल लाईन थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को जांच में लिया है।
जानकारी के अनुसार रविवार दोपहर में मेंढकी ओवर ब्रिज के नीचे ट्रेन नंबर 12919 मालवा एक्सप्रेस की चपेट में एक युवक आ गया था। सूचना पर रेलवे पुलिस बल व सिविल लाईन थाना पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक की पहचान नहीं होने पर उसका शव पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय में रखा था। वहीं दूसरी और उज्जैन रोड़ स्थित अन्नपूर्णा नगर निवासी आकाश पिता जगदीश सूर्यवंशी उम्र 24 वर्ष घर पर नहीं था, उसके परिजन उसे तलाश करते हुए सिविल लाईन थाने पर पहुंचे जहां ट्रेन से कटे युवक की फोटो देखकर उसकी पहचान हुई। इसके बाद परिजन जिला चिकित्सालय पहुंचे जहां आज सुबह आकाश का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया।
दोस्त के यहां जाने का बोलकर गया था
मृतक के पड़ोसी दिलीप गरोड़ा ने बताया कि सुबह करीब 10.30 बजे आकाश घर से निकला और इटावा में एक रेस्टोरेंट पर नाश्ता कर वहां से मेरे साथ बाइक पर गया और सिविल लाईन मेंढकी रोड़ ब्रिज के नीचे वह बाइक से उतरा और दोस्त के यहां जाने का बोलकर निकल गया था। उन्होनें बताया कि आकाश एक निजी मोबाइल कंपनी में कार्यरत था, जब यह घटनाक्रम हुआ उस दौरान उसके माता-पिता एक शादी समारोह में शहर से बाहर थे। रविवार शाम को वह घर लौटे तो घर पर कोई नहीं था। आकाश का मोबाइल उन्हें घर पर मिला। आकाश देर रात तक नहीं लौटा तो चिंतित परिजनों ने उसकी तलाश शुरु की। इसी दौरान उन्हें ट्रेन दुर्घटना की सूचना मिली। जब परिजन मौके पर पहुंचे, तो मृतक की पहचान हुई। सोमवार को जिला अस्पताल में मृतक का पोस्टमॉर्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया।