पार्षद ने अर्धनग्न होकर आयुक्त कक्ष में वार्ड दरोगा को हटाने की मांग को लेकर किया प्रदर्शन दारोगा का स्थानांतरण कर किसी दूसरे दरोगा को भेजा जाए : पार्षद पटेल पार्षद ने अर्धनग्न होकर प्रदर्शन किया वह अशोभनीय है इसकी मैं निंदा करता हूं : आयुक्त

देवास। वार्ड में सफाई नहीं होने पर पार्षद अर्धनग्र होकर निगम आयुक्त कक्ष में बैठ गए और विरोध जताते हुए बताया कि हमारे वार्ड में दरोगा किसी की नहीं सुनता है सफाई कार्य को लेकर जब उनसे बात की जाती है तो वह कहते हैं मेरा ट्रांसफर करवा दो। ऐसे में मेरे वार्ड की जनता गंदगी से काफी परेशान हो चुकी है और हम मानसिक रूप से भी प्रताडि़त हो चुके हैं इसको लेकर यहां पर मैंने इस प्रकार का प्रदर्शन किया है। निगम आयुक्त ने कहा कि पार्षद द्वारा जो कार्य यहां पर किया वह अशोभनीय है।


वार्ड में सफाई नहीं होने पर वार्ड क्रमांक 42 के पार्षद श्याम पटेल ने अर्धनग्न होकर प्रदर्शन किया। पार्षद ने बताया कि दीपक सांगते वार्ड में सफाई दरोगा काम नहीं करता है, वार्ड में गंदगी पसरी हुई है, नालियों की साफ-सफाई नहीं हो पा रही है। किचड़ पूरे वार्ड में फैल रहा है। कई बार उसे काम करने के लिए बोला लेकिन वह कहता है कि हमारा ट्रांसफर करा दिजिए। पहले दरोगा का तीन बार ट्रांसफर भी हो चुका है ट्रांसफर होने के बाद दरोगा को वापस भेज दिया। इससे लगता है कि आयुक्त को दारोगा से कुछ मीठा है हमारी मांग है कि दारोगा का स्थानांतरण कर किसी दूसरे दरोगा को ड्युटी पर भेजा जाए। निगम आयुक्त ने आश्वस्त किया है कि दो दिनों में वार्ड दरोगा को बदल दिया जाएगा। कांग्रेस पार्षद दीपेश कानूनगो ने कहा कि आयुक्त ने कहा था कि पार्षद ने अशोभनीय कार्य किया है अगर इनकी समस्या का हल नहीं होता है तो हम सभी पार्षद बनियान में बैठेंगे और यह अशोभनीय कार्य करेंगे। पार्षद श्याम पटेल ने कहा कि यह कौनसा शोभनीय कार्य है कि पूरे वार्ड को दल-दल में धकेल दिया गया है।


अर्धनग्न होकर प्रदर्शन किया वो अशोभनीय है
आयुक्त रजनीश कसेरा ने कहा कि वार्ड 42 के पार्षद श्याम पटेल की मांग थी कि उनके वार्ड का दरोगा बदला जाए। उनके वार्ड का दरोगा पहले दो बार बदल चुके हैं। उनकी मांग थी कि इससे पहले जो दरोगा उनके वार्ड में था उसी को भेजा जाए। हमारा कहना था कि दरोगा दूसरा पहुंचा दिया जाएगा। लेकिन पार्षद की मांग थी कि उसी दरोगा को उनके वार्ड में भेजा जाए। मुझे भी मेरी प्रशासनिक व्यवस्था बनानी है। मुझे जहां तक लगता है कि पार्षद ने पूर्व से इस प्रकार के प्रदर्शन की योजना बना रखी थी। पार्षद ने अर्धनग्न होकर प्रदर्शन किया वो अशोभनीय है जिसकी मैं निंदा करता हूं। कार्यालय में शांति पूर्वक चर्चा हो रही थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »