देवास। स्टेशन रोड़ स्थित गजरा गियर्स चौराहे के समीप एक होटल में युवक मृत अवस्था में मिला। होटल मालिक ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल के बाद मृतक का शव पीएम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया।

जानकारी के अनुसार आज दोपहर में स्टेशन रोड़ गजरा गियर्स चौराहे स्थित आरजे होटल में एक युवक का शव होटल के कमरे से मिला। युवक की शिनाख्त हितेश उर्फ हितु पिता महेश मोदी उम्र 39 वर्ष निवासी गणेशपुरी बालगढ़ के रुप में हुई है। बताया गया है कि मृतक किसी कंपनी में मैनेजर के रुप में कार्य करता था और अक्सर इस होटल में रुका करता था। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेजा था। पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया। मामले को लेकर कोतवाली थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को जांच में लिया है।

हमारे नियमित ग्राहक थे, पहले भी यहां आ चुके
होटल संचालक अतुल जुनेजा ने बताया कि मृतक गुरुवार व शुक्रवार की दरमियानी रात को होटल में आए थे। यह हमारे नियमित ग्राहक थे, पहले भी कई बार यहां आ चुके हैं। कल रात को करीब 3.30 बजे रात को आए और होटल के रुम नंबर 106 में सो गए थे। आज सुबह करीब 11 बजे इन्हें उठाने के लिए गया तो इन्होनें काफी देर तक दरवाजा नहीं खोला, इसके बाद कोतवाली थाने पर सूचना दी गई थी। पुलिस यहां पहुंची उसके बाद कमरा खोला तो यह मृत अवस्था में मिले थे। सूचना पर मृतक के परिजन भी पहुंच गए थे।