कॉलोनाईजर ने कहा था सर्वसुविधायुक्त कॉलोनी है…अब परेशान रहवासी…..! कॉलोनी मालिक ने हमसे प्लॉट देते समय जो वादे किए थे पूरे नहीं किए : रहवासी महिलाएं देवास लाईफ स्टॉईल के रहवासी पहुंचे जनसुनवाई में, एडीएम को दिया आवेदन

देवास। शहर के बाहरी क्षेत्रों में कई कॉलोनाईजरों ने छोटी और बड़ी कॉलोनियांं बनाई है, कई कॉलोनियां ऐसी है जिन्हें नगर निगम को सौंपी नहीं है। साथ ही कई कॉलोनी नगर निगम सीमा क्षेत्र से बाहर हैं ऐसी कॉलानियों के कॉलोनाईजरों ने बिल्डरों के माध्यम से लोगों को सुविधाओं का लालच देकर मकान बनाकर तो प्लॉट विक्रय कर दिए। ऐसी स्थिति में वहां निवास कर रहे रहवासियों को काफी समस्याओं से जूझना पड़ रहा है। कॉलोनाईजर अपना आर्थिक लाभ कमाकर पल्ला झाड़ लेता है बाद में परेशानियों का शिकार रहवासियों को होना पड़ता है। ऐसी ही कॉलोनी देवास लाइफ स्टॉइल नागूखेड़ी के समीप उज्जैन रोड़ बायपास मार्ग पर बनी है। कॉलोनी नगर निगम सीमा क्षेत्र के साथ विधानसभा क्षेत्र से बाहर है। यहां निवास कर रहे रहवासियों को काफी परेशानियां उठाना पड़ रही है। कॉलोनी के रहवासियों का कहना है कि पंचायत का शुल्क भी जमा किया है। ऐसे में कॉलोनी की महिलाएं जनसुनवाई में पहुंची जहां उन्होनें आवेदन एडीएम को सौंपा है।


उज्जैन रोड़ स्थित नागूखेड़ी के समीप बायपास मार्ग पर बनी देवास लाईफ स्टाईल कॉलोनी बनी हुई है। बताया गया है कि इस कॉलोनी के कालोनाईजर फिरोज खान है। यहां पर पिछले 7 वर्षों से बहुत से लोग निवास कर रहे हैं। मंगलवार को जनसुनवाई में यहां की कई महिलाएं पहुंची उन्होनें बताया कि हमें कॉलोनाईजर ने प्लॉट विक्रय करने के दौरान बताया था कि कॉलोनी सर्वसुविधायुक्त है, लेकिन सुविधाएं तो नहीं किंतु समस्या अधिक है। उन्होनें समस्या को लेकर आवेदन एडीएम प्रवीण फुलपगारे को सौंपकर मांग की है कि उनकी समस्याओं का जल्द ही निराकरण हो।


जो वादे किए थे पूरे नहीं किए
कॉलोनी की महिलाओं ने बताया कि हमारी कॉलानी तीन पार्ट में बनी हुई है जिसमें पार्ट 1, पार्ट 2, व पार्ट 3 है। रहवासी ज्योति ने बताया कि कॉलोनी में कई महीनों से आए दिन कुछ ना कुछ वारदातें होती रहती हैं। बाहरी व्यक्ति कॉलोनी में आकर रहवासियों से दादागिरी कर धमकियां देता है। कॉलोनी के बीच से एक बस्ती का रास्ता जाता हैं, वहां से कोई भी कॉलोनी में प्रवेश कर जाता है। कुछ दिन पहले अज्ञात चोर फैंसिंग काटकर दो मोटरसाइकिल चुरा कर ले गए थे। कॉलोनी में भय का वातावरण निर्मित हो रहा है। कॉलोनी की सुरक्षा व्यवस्था नहीं है यहां पर गार्ड भी नहीं है। साफ-सफाई का बिलकुल भी ध्यान नहीं रखा जा रहा हैं कचरा वाहन नहीं आ रहा। कॉलोनी के मुख्य मार्ग पर ही कचरा एकत्रित किया जा रहा है, जिससे बच्चे और बड़े बीमार हो सकते हैं। जबकि कॉलोनाईजर ने यहां प्लॉट देने से पूर्व कहा था कि यहां पूरी सुविधाएं देंगे। परेशानियों से संबंधित शिकायत करने के लिए कॉलोनी के ऑफिस में जाते हैं तो वहां पर कोई नहीं मिलता है। रहवासियों ने बताया कि कॉलोनी का मालिक इंदौर खजराना में रहता है वो किसी का कॉल भी नहीं उठता है और हम लोग उससे मिलने जाते है तो गार्ड को बोलकर मिलने से मना कर कहता है ये अब मेरा काम नहीं है मैंने तुम लोगो को प्लॉट बेच दिए हैं अब तुम जानो मेरी कोई जवाबदारी नहीं है। कॉलोनी मालिक ने हमसे प्लॉट देते समय जो वादे किए थे पूरे नहीं किए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »