इंदौर से एक्टिवा पर आए युवक का रक्त रंजित शव साईं कृपा होटल में मिला था हार्डवेयर व्यवसायी के पास मिला रेडियम कटर, खुद का गला काटकर की आत्महत्या ! परिजनों ने कहा : युवक की गुमशुदगी पुलिस थाने पर दर्ज कराई थी, संदेह है कोई हादसा हुआ

देवास। शहर के एबी रोड स्थित एक होटल में इंदौर से आए युवक का खून से रक्त रंजित शव बुधवार शाम को कमरे के बाथरुम से मिला था। जानकारी मिलने पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची थी। पुलिस ने पंचनामा बनाकर देर रात को शव पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया था। गुरुवार दोपहर में डॉक्टरों की टीम ने मृतक का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को जांच में लिया है।


जानकारी के अनुसार ओज़ेफा पिता ताहेर अली टिनवाला उम्र 38 वर्ष निवासी हसन जी नगर राऊ की सियागंज में हार्डवेयर की दुकान है। एक दिन पहले मंगलवार दोपहर करीब 1.12 बजे इंदौर से एक्टिवा पर आया और एबी रोड स्थित होटल साईं कृपा में कमरा नंबर 204 में रुका था। बुधवार शाम को होटल के काम करने वाले कर्मचारी ने कमरे का दरवाजा खटखटाया लेकिन दरवाजा नहीं खोलने पर नौकर ने होटल प्रबंधन को सूचना दी। उन्होंने इसकी जानकारी कोतवाली थाना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और कमरे का दरवाजा तोडक़र अंदर बाथरुम में देखा तो रक्त रंजित ओज़ेफा का शव मिला। मौके पर सीएसपी दिशेष अग्रवाल भी पहुंचे थे। उन्होनें मौके का मुआयना कर होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे भी देखे थे। घटना की सूचना मिलने पर मृतक के परिजन भी पहुंचे पुलिस ने उनसे चर्चा की थी। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को जांच में लिया है। बताया जा रहा है कि बाथरुम में चारों और खून ही खून फैला हुआ था, और ओज़ेफा की गर्दन इतनी बुरी तरह कटी हुई थी कि दृश्य असहनीय था। चौंकाने वाली बात यह है कि बाथरुम अंदर से बंद था, जिससे इस घटना को आत्महत्या या हत्या, दोनों ही कोण से देखा जा रहा है।


मृतक के पास रेडियम काटने वाला कटर मिला
बुधवार देर रात को पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा उसके बाद कमरे की तलाशी ली जिसमें मृतक के पास खून लगा रेडियम काटने का कटर मिला। पुलिस के मुताबिक संभवत: उसने उससे गला काटकर आत्महत्या की होगी। फिलहाल मामले को लेकर पुलिस जांच में जुट गई है।


गुमशुदगी राऊ थाने पर दर्ज कराई थी
परिजनों ने बताया कि ओज़ेफा टिनवाला के माता-पिता का निधन पूर्व में हो चुका है। करीब 15 वर्ष पूर्व वह खाचरोद से इंदौर परिवार के साथ आ गए थे। करीब 12 वर्ष पूर्व सियागंज में दुकान खरीदकर हार्डवेयर का व्यवसाय शुरु किया था। उनकी एक बड़ी बेटी 10 वर्ष व एक बेटा 5 वर्ष का है। परिजनों ने बताया कि यह मंगलवार को घर से जा रहा हूं कहकर निकले थे। काफी देर तक घर नहीं पहुंचे तो इनकी गुमशुदगी राऊ थाने पर दर्ज कराई थी। बुधवार शाम को हमें देवास पुलिस ने फोन कर सूचना दी थी। परिजनों का कहना है कि हमें संदेह है कि ओज़ेफा के साथ कोई हादसा हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »